अब ऑफलाइन होगा क्यूआरकोड स्कैन, बन रहा है UIDAI का ऐप, होंगे कई फीचर मौजूद

अगर हमें कोई काम हो तो हम यही सोंचते हैं कि अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी की मदद से इसे पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अब हर चीज़ ऑनलाइन हो रहा है इसलिए अब UIDAI द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है कि उसका ऑफलाइन वेरिफिकेशन काफी सरल हो जाये। इस तरह अब आपको किसी भी कार्य में कहीं भी अपने आधार का कोई फिजिकल या फिर फोटोकॉपी की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि ये पूर्णतः ऑनलाइन होगा। जिससे हर किसीको मदद मिलेगी अब चाहे वह कोई युवा हो बुजुर्ग हो या फिर बच्चा ही क्यों ना हो। जानकारी के मुताबिक इसका एप का कार्य Digiyatri एप्लिकेशन के अनुसार ही होगा जैसे उसमे QR कोड (Offline QR Code Scanner) को स्कैन करने के उपरांत कुछ भी किया जाता है।

हो रहा आधार के लिए एप के नए फीचर की तैयारी

एक रिपोर्ट के अनुसार ये जानकारी मिली है कि अभी आधार के इस एप्लिकेशन का उपयोग जांच पड़ताल तथा टेस्टिंग के दौर से गुजर रहा है लेकिन बहुत जल्द इसका उपयोग भी प्रारंभ हो जाएगा। अभी इसका उपयोग प्रारंभ नहीं किया गया है क्या आप यह जानते हैं यह आधार है इसलिए तैयार किया जा रहा है ताकि किसी भी कार्य के लिए आपको आधार की कॉपी या फिर आधार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता ना पड़े और आपकी क्यू आर कोड को स्कैनिंग की मदद से उपयोग कर सके।

ऑफलाइन होगा क्यूआर कोड की स्कैनिंग (Offline QR Code Scanner)

अब आप यह सोच रहे हैं कि अगर आपको क्यूआर कोड की आवश्यकता पड़ी और क्यूआए कोड को स्कैन करके कार्य करना होगा जिसके लिए इंटरनेट की भी आवश्यकता होगी। तो इसकी विषय में हम आपको यह अच्छी तरह बता देगी कि इस ऐप को इस तरह तैयार किया जा रहा है क्यूआए कोड को स्कैन करने के लिए किसी भी इंटरनेट का उपयोग की जाए। आप आसानी से ऑफलाइन क्यूआरकोड को स्कैन करके आधार का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि आधार जिसका होगा उसके परमिशन की आवश्यकता पड़ेगी।