Site icon Flicker News

अब छठ पर्व के दौरान नहीं होगी यात्रियों को परेशानी, क्योंकि बिहार में भी बन्दे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसे चलेंगी कई ट्रेने, पढ़े पूरी खबर!

नई दिल्ली में हुए एक प्रेस कन्फॉरेन्स के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये एलान किया है कि अब बिहार मे 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस तथा 1 नई वंदे भारत ट्रेन चलेगी ताकि दीवाली और छठ पर्व आदि के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। अब जब पूजा के दौरान व्यक्ति अन्य राज्य से बिहार जाएंगे तो उन्हें आराम मिलेगा इस दौरान लभगभ 12 हज़ार के करीब स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। इसके अतिरिक्त यहां बिहार की राजधानी पटना में रिंग रेलवे नेटवर्क का भी निर्माण होगा।चलने वाली नई ट्रेनें!

बिहार में चलने वाली नई ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं….

बुद्ध सर्किट ट्रेन जो वैशाली से कोडरमा, अमृत भारत एक्सप्रेस की 4 ट्रेने चलेंगी जो सहरसा से अमृतसर, गयाजी से दिल्ली, छपरा से दिल्ली, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद चलेंगी। एक वन्दे भारत जो पटना से पूर्णिया की यात्रा करेगी।

डिप्टी सीएम ने दिया धन्यवाद

ट्रेनों की बेहतर साफ सफाई के लिए उसमे वाशिंग पीट भी लगेगी। इसके अतिरिक्त बक्सर से लखीसराय के मध्य में  तीसरी तथा चौथी रेलवे लाइनों का भी निर्माण होगा। उन्होंने ये भी जानकारी दिया कि अब बिहार में रेलवे अंडरब्रिज तथा ओवरब्रिज भी बनेगा। इस पहल के लिए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रेलवे मंत्री तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद भी दिया है।

Exit mobile version