प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 79वीं स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त शुक्रवार के दिन लाल किला पर कई योजनाओं के विषय में बताया जो लोगों को काफी पसंद भी आया। लेकिन उस योजनाओं में से लोगों की ज्यादा ध्यान “ज्ञान भारतम” ने खींचा। दरअसल ये “ज्ञान भारतम” एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से पुरानी पांडुलिपियों तथा डॉक्यूमेंट को सेव किया जायेगा ताकि आने वाली पीढ़ी भी इसे जान और समझ सके।

क्या है ज्ञान भारतम योजना
लाल किले पर प्रधानमंत्री ने हमारे देश के भाषाई विविधता की भी काफी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कई भाषाएं बोली जाती हैं जिसमे से कुछ भाषाओं को शास्त्रीय भाषा की उपाधि भी प्राप्त है। मुझे इससे काफी खुशी मिलती है। इसलिए हम आज “ज्ञान भारतम” योजना की एलान करते हैं जिसके तहत पुराने पांडुलिपियों तथा डॉक्यूमेंट को सेव करके रखा जाए।

युवाओं के हित में भी किया बात
इस दौरान उन्होंने युवाओं के हित के लिए के बताया है कि वह इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑपरेटिंग सिस्टम तथा स्वदेशी सोसल मीडिया के क्षेत्र को भी विकसित करेंगे। उन्होंने ये बताया कि आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में हर चीज़ टेक्नोलॉजी के ऊपर डिपेंड है जिन देशों म ने टेक्नोलॉजी को लेकर बर्चस्व कायम किया है आज वह एक सफल देश बन चूका है।