Site icon Flicker News

मुजफ्फरपुर जिले में बनने वाला है 6 करोड़ की लागत से पूल, लोगों को मिलेगा रोजगार तथा स्वरोजगार का अवसर

राज्य कैबिनेट की बैठक में बिहार राज्य के विकास में बहुत अच्छा फैसला लिया गया है। इस फैसले से मुजफ्फरपुर जिले में विकास की एक अलग और बेहद खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेगा। दरअसल अब मुजफ्फरपुर के फतेहाबाद से चन्चलिया तक हाई लेवल बॉक्स सेल सुपर स्ट्रक्टर पुल तैयार होगा। अगर हम इसके निर्माण से जुड़े लागत की बात करें तो 589 करोड़ 4 लाख 78 हज़ार रुपए लगेंगे।

पूल की संरचना है बेहतर

इस पूल के निर्माण हेतु बीते मंगलवार को ही कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिल चुकी है। अब हम इसके लम्बाई चौड़ाई की बात करें तो ये 2280 मिटर तथा 15.55 मीटर होगा। जब इस पूल का निर्माण हो जायेगा तब यहां के सामाजिक तथा आर्थिक संरचना में भी परिवर्तन दिखेगा। ये पूल यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी है।

लाखों लोगों को मिलेगी मदद

जब ये पूल बनकर तैयार हो जायेगा तब पारू तथा सरैया प्रखंड हमारे सारण जिले के तरैया प्रखंड से जुड़ेंगे तथा इसकी सहायता से सिवान तथा सारण पहुचना बेहद आसान हो जायेगा। इस पुल के निर्माण से लगभग 5 लाख लोगों को फायदा होने वाला है क्योंकि किसानों को बहुत अच्छी तरह से बीजों का संरक्षण या खरीददारी या विक्री करना आसान होगा।

ये पूल गंडक नदी पर बनने के कारण यहां के लोगों को सिर्फ यातायात ही नहीं बल्कि प्रगति के लिए बेहतर होगा। इस पुल से लोगों को रोजगार तथा स्वरोजगार का भी अवसर मिलेगा। इसकी मदद से जिले के विकास भी होगा और लोग एक जिले से दूसरे में आसानी से प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version