खेतीहर किसान हमेशा कुछ ना कुछ ऐसी तरकीब सोचते रहते हैं जिससे उन्हें खेती में मुनाफा मिलता रहे। वह अपनी खेती में विभिन्न प्रकार की फसल तथा विभिन्न प्रकार की पद्धति को अपनाते हैं जिस कारण उन्हें अच्छा लाभ मिल सके। ऐसे में किसान मूली की खेती कर सकते हैं क्योंकि यह हमेशा बोई जाने वाली फसल है और इसमें कम लागत के साथ अच्छा खासा मुनाफा भी कमाया जा सकता है।

करें मूली की खेती
आप मूली की खेती हर मौसम में कर सकते हैं इसकी खेती अच्छी खासी लाभ देती है। जिस कारण इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। मूली की खेती में अधिक लागत नहीं आती इसे कीटों से बचाने के लिए रासायनिक उर्वरक का उपयोग भी नहीं करना पड़ता है। यानी आपको सिर्फ इसकी बुवाई में जो खर्च आते हैं वही उसकी सिंचाई भी उतनी नहीं करनी पड़ती है। वैसे तो मुली के कितने प्रकार के होते हैं परंतु पूसा चेतकी किस्म की मूली की बुवाई अगर आप अपने खेतों में करते हैं तो इससे जल्द ही पैदावार मिलने लगेगा।

मिलेगा बेहद लाभ
पूसा चेतकी मूली के पतियों का भी उपयोग किया जाता है ये साग सब्जी के लिए उपयोग में लाया जाता है क्योंकि इसके पत्ते नरम होने के साथ सीधे होती है। वैसे यह मूली थोड़ी तीखी होती है परंतु अच्छी लगती है। आप इसकी बुवाई किसी भी मौसम में कर सकते हैं और उसको तैयार होने में बहुत कम वक़्त लगता है। आप इसकी खेती से थोड़ी लागत तथा थोड़ी मेहनत से क्विंटल में फसल का उत्पादन कर सकते हैं।