Site icon Flicker News

मार्केट में आया Moto X70 Air जो है बेहद आकर्षक, अपने फिर्चस के वजह से होगा खूब डिमांड

Motorola जिसे हम सभी moto के नाम से अधिक जानते हैं और ये नाम लोगो को भी खूब पसंद आता है। फिलहाल में ही motorola ने अपनी Moto X70 Air की लॉन्चिंग की है जो बेहद आकर्षक और खूबसूरत भी है। इस फोन की लॉन्चिंग चीन में हुई है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर लगा हुआ है।

Moto X70 Air की हुई लॉन्चिंग की

अगर हम इसके स्टोरेज की बात करें तो ये 12+256 GB है। जिसकी कीमत लगभग 33 हज़ार रुपये के करीब है। वही 12+512 GB वाले स्टोरेज फोन की कीमत लगभग 36 हज़ार रुपये के करीब है। इसमें आपको 3 कलर वेरिएंट मिलेंगे जिसमें लिली पैड, गैजेट ग्रे तथा ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन मौजूद है। इसका बैटरी बैकअप तथा कैमरा क्वालिटी भी काफी बेस्ट है।

लोगो का होगा पसंदीदा फोन

स्मार्टफोन की दुनिया मे motorola का एक अलग ही पहचान है अब देखना ये है कि moto का ये फोन लोगो को खूब पसंद आता है या कम। क्या इसकी बिक्री धरेले से होती है या फिर नॉर्मली। उम्मीद तो यही है कि अपने नए फीचर्स तथा बेस्ट कैमरा और अच्छी बैट्री बैककप के साथ ये फोन सभी को खूब पसंद आएगा।

Exit mobile version