तकनीक इतना विकसित हो गया है कि आज हर वह कार्य मुमकिन है जो आज से 10 वर्ष पहले नहीं हो पाता था। जैसे एक दूसरे को देख पाना, जल्द से जल्द कोई भी समाचार लोगों के साथ शेयर करना, कैश या कोई भी लेनदेन मिनटों में हो जाना। लेकिन तकनीक जितना विकसित हुआ है उतनी परेशानियां भी बढ़ी हैं जैसे ऑनलाइन (Mobile Hacker) धोखाधड़ी या स्पैम होना। आज के तकनीकी युग में हमारा फोन हमेशा ऑन रहता है और ये इंटरनेट से जुड़ा भी रहता है जिस कारण हैकिंग का खतरा भी काफी बढ़ता रहा है और लोगो के साथ स्पैम भी अधिक हो रहा है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आप फोन कैसे हैक हुआ और अगर हैक हुआ तो कैसे पता करें??? तो चलिए बताते हैं इसके विषय में….
फैन को हैकर्स कैसे करते हैं हैक (Mobile Hacker)
क्या आप जानते हैं कि हैकर आपके स्क्रीन को देख सकते हैं उसे कंट्रोल कर सकते और आपके स्क्रीन का स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं। ऐसे कई सॉफ्टवेयर हैं जो आपके बिना इज्जात या जानकारी के आपके फोन में इंस्टॉल हो जाते हैं और आपके जानकारी को एक्सेस कर आपके साथ फ्रॉड करते हैं। कभी कभी हैकर्स लिंक का उपयोग करते हैं और जैसे ही आप उस लिंक पर जाते हैं तो आपके डेटा को हैक कर लिया जाता है और आपकी परेशान बढ़ जाती है।
हैक होने के लक्षण
अगर आपके फोन में बिना उपयोग आपके डेटा खत्म हो जाता है वेवजह बिना उपयोग किये आपका कर्सर ब्लिंक करने लगे और बैटरी की खपत अधिक होने लगे तो आप ये समझ जाएं कि आपका फोन हैक हो गया है। इसके अतिरिक्त आपके फोन में वेवजह कोई एप्लिकेशन वर्क करने लगे अनजाने पोपप्प दिखाई दे तो ये सारे लक्षण फोन हैक होने के हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन हैक ना हो तो आप अनजाने लिंक पर क्लिक न करें साथ ही आप सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को क्लियर रखें, पब्लिक वाई फाई का उपयोग न करें।

