Site icon Flicker News

मार्केट में आया नया यूपीआई एप, जानिए क्या है और क्या है उसकी खासियत, किसानों के लिए है, लाभदायक

आज के इस बदलते दौड़ में हर चीज ऑनलाइन हो चुका है। एक पहले का वक्त था जब लोग कुछ भी खरीदने के लिए कैस रखा करते थे या फिर एटीएम और बैंकों का चक्कर लगाया करते थे। परंतु आज के वक्त में हर चीज ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से खरीदा और बचा जा सकता है अगर आप यूपीआई पेमेंट उज करते होंगे तो आप गूगल पे तथा फोन पे जैसे एप्स के बारे में जानते होंगे। इसी लिस्ट में अब एक और नाम शामिल होने वाला है जिसे नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है।

तो आईए जानते हैं उसे एप के विषय में की आखिर क्या है उस एप में खासियत और उसका नाम।

वियोना पे से होगा डिजिटल भुगतान आसानये ऐप है वियोन पे (Viyona pay। वियोना फिनतेक हैदराबाद की एक स्टार्टअप कम्पनी है जिसे थर्ड पार्टी ऐप के कार्य हेतु मंजूरी मिली है। इस कम्पनी के फाउंडर का कहना है कि इस मंजूरी द्वारा दुकानदारों, किसानों तथा हर व्यक्ति के लिए यूपीआई ट्रांजक्शन आसान हो जायेगा। कम्पनी का कहना है कि हम उन उपयोगकर्ता पर ध्यान देंगे जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और उन्हें डिजिटल पेमेन्ट के विषय में अधिक जानकारी नहीं है।

किसानों के लिए होगा लाभदायक

कम्पनी का ये कहना है कि हम वियोना GRAAMPAY के अंदर किसान बाजार भी प्रारंभ करेंगे। जिसकी मदद से किसानों को खरीददारों के साथ कॉन्टेक्ट करना आसानी और तेजी से होगा। इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग करते हैं वो भी ई-कॉमर्स की वजह से विकसित होंगे और आगे बढ़ेंगे।

Exit mobile version