मध्यप्रदेश के किसान ने किया कमाल, यूट्यूब से सीखी खेती करनी, आज कमा रहे हैं लाखों रुपए

आजकल के किसान खेती में ऐसे कई नवाचार करते हैं जिससे वह अपने लक्ष्य में कामयाबी हासिल कर मोटी रकम की कमाई कर सके। वह चाहते हैं कि वह एक ऐसे सफल किसान बने जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत हो और अपने एरिया में सभी के लिए प्रसिद्धि हासिल करें। ऐसे में आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे किसान से आपको रूबरू कराएंगे जिन्होंने यूट्यूब के जरिए खेती करने की पद्धति सिखी और आज वह सभी के लिए उदाहरण बने हुए हैं। वह अपनी खेती से लाखों की कमाई कर ऐ-शो आराम ज़िंदगी व्यतीत कर रहे हैं।

यूट्यूब से सीखा खेती आज कमा रहे हैं लाखों रुपए

मध्य प्रदेश के लोनी गांव से ताल्लुक रखने वाले सुनील महाजन एक सफल किसान है। उन्होंने यूट्यूब द्वारा खेती करने के तरीके को सीखा और हल्दी की बुआई अपने खेतों में की। हल्दी की खेती से में वह काफी सफलता हासिल कर उससे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। वह बताते हैं कि हल्दी की खेती में 75000 से 80000 रुपए तक की लागत आती है परंतु इससे मुनाफा अच्छा खासा मिल जाता है। वह अपने खेतों में 18 क्विंटल हल्दी का उत्पादन कर लेते हैं जिसमें एक क्विंटल हल्दी का मूल्य लगभग 15000 रुपए होता है। आप इससे अंदाज लगा सकते हैं कि वह अपने हल्दी की खेती से कितनी मोटी रकम कमा सकते हैं।

नही करते मंडियों का दौरा

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व यहां किसान इतनी हल्दी की खेती नहीं किया करते थे परंतु जब से मैंने इसमें सफलता हासिल की अन्य किसान भी इसकी तरफ रुख मोड़ रहे हैं। वह अपने हल्दी की बुवाई के लिए मंडियों में दौड़ा नहीं करते बल्कि महाराष्ट्र के व्यापारी हल्दी खरीद लेते हैं। उनका मानना है कि अगर कोई किसान हल्दी की खेती प्रारंभ करता है तो वह इसमें अच्छी लागत प्राप्त कर सकता है जिसके उपरांत वह कोई और अन्य कार्य भी कर सकता है साथ ही उसकी जिंदगी काफी खुशहाल होगी।