Site icon Flicker News

Lava का बजट फ्रेंडली फोन हुआ लॉन्च, जाने क्या है फिर्चस और कीमत नीचे….

स्मार्टफोन की दुनिया में ऐसी कई स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हो रही है जो बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ कई सारे फीचर हो से परिपूर्ण हैं। ऐसे में लोग उस फोन की तरफ ज्यादा अट्रैक्टिव हो रहे हैं जिस कारण उसका सेल भी अधिक हो रहा है। ऐसे में लावा ने अपना बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत मात्र 7000 रुपये के करीब है। आइये जानते हैं lava के इस फोन तथा फिर्चस के विषय में विस्तार पूर्वक…..

मार्केट में आया Lava का बजट फ्रेंडली फोन

Lava ने अपना एक ऐसा फोन लॉन्च किया है जो हर किसी के बजट के मुताबिक फिट बैठेगा। ये फोन SHARK2 4G है। ये स्मार्टफोन कई सारे फिर्चस से परिपूर्ण है जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा तथा 5000mAJ की वाली बैटरी भी है जिस कारण इसका बैटरी अच्छा चलता है और ये फोन अच्छा वर्क भी करता है। अगर हम इसके कलर की बात करें तो इसके 2 कलर ऑप्टशन अवेलेबल है जिसमे एक कलर औरा गोल्ड तथा दूसरा एक्लिप्स ग्रे है। वैसे तो ये सिंगल वेरियंट में लांच हुआ है जिसे आप लावा के स्टोर से आसानी से खरीद सकेंगे।

हैं कई फिर्चस मौजूद (Lava Budget Friendly Mobile)

अगर हम इसके प्रोसेसर की बात करें तो ये इसमे ओक्टा कोर दिया गया है। इसमे आपको ट्रिपल कैमरा सेंसर है जो वीडियो कॉलिंग तथा फोटोज के लिये बेस्ट है। इसमे आपको साइड माउंटेड स्कैनर भी दिया जा रहा है जिसमे आप फिंगर लॉक लगा सकते हैं। अगर आप अपने बजट के मुताबिक कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो Lava का ये फोन (Lava budget friendly mobile) खरीद सकते हैं।

Exit mobile version