Site icon Flicker News

जमीन का कराए मिनी रजिस्ट्री, हो फर्जीवाड़ा से मुक्त, नीचे पढ़े क्या लगेगा दस्तावेज

आए दिन हम जमीन जायदाद को लेकर हुए विवादों तथा झगड़ा लड़ाइयों को देखते हैं। ऐसे में सरकार ऐसे कई नियम लागू कर चुका है जो जमीनी बात विवाद को खत्म करें जैसे कि आप अपने जमीन के रजिस्ट्री करवा करवा ले ताकि जरूरत पड़े तो आप ये बता सके कि यह जमीन आपकी है। आगे अगर आप इसे बेचना चाह तो आपको दिक्कत नहीं आएगी।


मिनी रजिस्ट्री के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट


ऐसे में अगर आप कोई जमीन खरीद या बेंच रहे हैं तो ये आवश्यक है कि जो खरीद रहा है उसका और जो बेच रहा है उसका पासपोर्ट साइज फोटो, पैन, आधार जैसे डॉक्यूमेंट साथ हो। खेत का खसरा नम्बर, जमीन का नक्शा, सल्स अग्रीमेंट आदि जरूरी डॉक्यूमेंट अनिवार्य है।


फर्जीवाड़ा से बचे


इस दौरान जब आप जमीन खरीदारी करेंगे तो जमीन फर्जीवड़ा होगा उसकी पहचान हो जाएगी। पहले लोग ऑफलाइन यह सारे काम किया करते थे परंतु जमीन फर्जीवाड़ा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा ऐसे कहीं नियम लागू कर दिए गया है जो यह पहचान कर सके की जमीन की रजिस्ट्री सही तरीके से हुई है या नहीं। ऐसे में आप अपने घर बैठे आराम से ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री करवा सकते हैं।


अब अगर आप भी जमीन खरीदने के विषय मे सोंच रहे हैं तो जीमन की मिनी रजिस्ट्री कराकर सन्तुष्ट हो जाएं। पहले गांव देहात में लोग इन सब उलझनों में उलझ जाया करते थे परन्तु अब ऐसा नही है क्योंकि अब हर कह हर चीज़ ऑनलाइन हो चुका है जिसे गांव को भी काफी मदद मिल रही है।

Exit mobile version