किया के इस कार की कीमत में आया लाख रुपए की गिरावट, सबसे ज्यादा बिकने वाली किया के इस कार की क्या है कीमत, पढ़े नीचे

जीएसटी कटौती के बाद बहुत सी सामग्रियों के कीमतों में कमी देखने को मिला है। इसमें एक समान सबसे ऊपर वाले श्रेणी में आता है जो है किया का सोनेट SUV कार। जिसकी कीमत अधिक थी जो अब काफी काम हो चुकी है। ये कार अधिकतर लोगों की पसंदीदा होने के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला कर भी माना जाता है।

डीजल द्वारा चलने वाली किया कि कार की कीमत

किया सोनेट डीजल 1.5 कार की कीमत में लगभग 11.67 फीसदी तक टैक्स कम हुए हैं। किया की ये कार डीजल द्वारा चलती है जिसकी एक्स शो रूम कीमत मिनिमम 1 लाख 1 हज़ार 491 रुपये कम हुए हैं वही मैक्सिमम कीमत 1,64,471 रुपये कम हुए हैं। इस इंजन वऑप्टशन के लगभग 8 वेरिएंट मौजूद हैं। अब इस किया के कार की कीमत 8,98,409 रुपये हुई है।

पेट्रोल द्वारा चलने वाले किया कि कार की कीमत

किया सोनेट पेट्रोल 1.0 कार की कीमत में लगभग 9.8 फीसदी टैक्स कम हुआ है। किया की ये कार पेट्रोल द्वारा चलती है जिसकी एक्स शो रूम कीमत मिनिमम 86,722 रुपये कम हुए हैं वही मैक्सिमम कीमत 1,34,686 रुपये कम हुए हैं। इस इंजन ऑप्टशन के लगभग 9 वेरिएंट मौजूद हैं। अब इस किया के कार की कीमत 8,79,178 रुपये हुई है।

error: Content is protected !!