KIA EV5 कार की डिजाइन इतनी बेहतरीन तरीके से हुई है कि ये आकर्षक लगने के साथ काफी आरामदायक भी है। ये कार एक परिवार और नई पीढ़ी के युवाओं के लिए बहुत अच्छी है। इस कार में 88 kWH वाली बैटरी है जो लम्बी यात्रा देता है।
KIA EV5 कार की क्वालिटी
इसकी चार्जिंग बेहद तेज है जिस कारण ये कुछ ही मिनट में 80% चार्ज हो जाती है। जिस कारण ये इलेक्ट्रॉनिक कार आपको लम्बी यात्रा देने में सक्षम है। ये कार मात्र 6 सेकेंड में ही बहुत जल्द 0-100 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार पकड़ लेता है।
हैं कई फिर्चस मौजूद
KIA EV5 कार में आपको 5G कनेक्टिविटी, स्मार्ट नेविगेशन फिर्चस, डिजिटल क्लस्टर, टचस्क्रीन, व्वाइस कमांड, OTA अपडेट, ADAS सेफ्टी पैकेज जैसे कई ऐसे फीचर्स हैं जो KIA EV5 कार को बेहद खूबसूरत बनाने के साथ आरामदायक बना रहे हैं।
KIA EV5 कार की कीमत
KIA EV5 कार की कीमत 55 लाख रुपए से 65 लाख तक होगी। हालांकि ये कीमत इसके बैटरी और मॉड्यूल के ऊपर डिपेंड करेगा। आप इसे डाउन पेमेंट यानि हर माह 5 से 6 हज़ार रुपये की मदद से भी ले सकते हैं। अपने डाउन पेमेंट की वजह से ये कार हर कोई खरीद सकता है।