सबसे पोपुलर टेलीकॉम कम्पनी Relaince Jio अपने ग्राहकों के लिए बेहद खास और स्पेशल ऑफर लेकर आया है। यहां आप बेहद आसानी से कुछ रुपये के रिचार्ज से 3 महीने आराम से इंटरनेट तथा कॉल का आनन्द उठा सकते हैं। इस प्लान की खूब सराहना की जा रही है क्योंकि इसमें मिलने वाले डेटा तथा कॉल (Jio Hotstar Subscription) हर किसी को खूब पसंद आ रहा है।
आइये जानते हैं इस प्लान के विषय में विस्तार से…..
अगर हम रिलायंस जियो के इस प्लान के विषय में बात करें तो ये रिचार्ज प्लान 899 रुपये का है। इस प्लान को आप वैल्यू फ़ॉर मनी पैक कह सकते हैब क्योंकि इसमें आपको सिर्फ कॉल नहीं बल्कि मैसेज तथा इंटरनेट आदि की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान की मदद से आपको 30 या 20 बल्कि पूरे 90 दिन की वैधता मिलमे वाली है जो बेहद उपयोगी और लाभकारी है। ऐसे में अगर आप एक बार रिचार्ज करा लेते हैं तो आसानी से महीनों अपने मोबाइल का आनन्द उठा सकते हैं। इस तरह आप बार-बार रिचार्ज के झंझट से मुक्त भी हो सकते हैं।
200 GB है मिलेगा डेटा
इस रिचार्ज की मदद से आपको 200GB डेटा मिलेगा जिसमें आपको प्रतिदिन 2 GB डेटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त आपको 20 Gb अधिक डेटा भी मिलेगा जो आपका डेली यूनिट खत्म होने जाने के बाद उपयोग किया जाएगा। आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने के साथ डेली 100 Sms भी भेज सकते हैं। ये रिलायंस जियो के सभी यूजर्स के लिए बेहद अच्छा है।
मिलेगा ओटीटी फ्री (Jio Hotstar Subscription)
अगर आप इस प्लान का रिचार्ज कराना चाहते हैं तो इसमें आपको jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री मिलेगा यानि हॉटस्टार के लिए आपको अलज से कोई रिचार्ज नहीं करना होगा। इसमें आपको ओटीटी की सुविधा भी मिलेगी। अब हम आपको ये बता दें कि यहां आपको myjio की मदद से gemini pro का भी आनन्द मिलेगा।


