वैष्णो देवी का दर्शन हर हिन्दू और श्रद्धालुओं का सपना होता है। जिसके लिए लोग हजारो रुपये खर्च भी करते हैं। कोई बस से लम्बी दूरी तय कर के जाता है तो कोई ट्रेन से तो कोई हवाई जहाज से। ऐसे में अगर आप भी वैष्णो देवी जाना चाहता है तो आसानी से ट्रेन द्वारा जा सकते हैं। जी हां अब आईआरसीटीसी द्वारा ये पैकेज दिया जा रहा है जहां आप कुछ ही हजार रुपये खर्च कर अपने परिवार साथ वैष्णो देवी जा दर्शन कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी द्वारा वैष्णो देवी की यात्रा पूरी
दरअसल इस यात्रा का श्रीगणेश दिल्ली रेलवे स्टेशन द्वारा सम्पन्न होगा। इस ट्रेन में आपको 3 एसी तथा 2 एसी डब्बे मिलेंगे। आप रविवार और गुरुवार के दिन इस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। इस यात्रा में आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी जिसमें खाना और रहना शामिल होगा।
लगने वाले किराए
अब अगर हम किराये की बात करें तो 3rd एसी में सिंगल ऑक्यूपेशन 11 हज़ार 770 रुपये, डबल 8 हज़ार 100 रुपये तथा ट्रिपल 6 हज़ार 990 रुपये है। वही अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो 5250 रुपये से लेकर 6320 रुपये की लागत आएगी। वही अगर आप 2nd एसी का चयन करते हैं तो सिंगल ऑक्यूपेशन 11995 रुपये डबल 9330 तथा ट्रिपल 8220 रुपये की लागत आएगी। वही अगर बच्चे हैं तो 6485 रुपये से 7550 रुपये की लागत आएगी।
पैसा नही होगा रिटर्न
अगर आप चाहते हैं कि इस यात्रा का आनन्द उठाये तो सबसे पहले आप माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। याद से आप अपने पोस्टपेड नम्बर को साथ रखें क्योंकि प्रीपेड नम्बर कार्य नही करेगा। हां अगर किसी कारण वश आपको देवी दर्शन नही हुआ तो आपका पैसा आपको नहीं मिलेगा।