वैसे तो हमारा देश पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखता है लेकिन धार्मिक तौर पर अधिक प्रसिद्ध है। अगर हम यहां के धार्मिक स्थलों की गणना करना शुरू करें तो तक जाएंगे लेकिन वो खत्म नहीं होगा। हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की टोली देश विदेश से हमारे देश के धार्मिक स्थलों पर आकर आशीर्वाद प्राप्त करती है। ऐसे ही धार्मिक स्थलों में शामिल है चार धाम यात्रा। अब हमारे देश के रेलवे ने अपने चार धाम यात्रियों के लिए नए पैकेज की धोषणा की है जो लोगों के लिए काफी बेहतर सिद्ध होगा। तो आइए जानते हैं थोड़ा विस्तार से………
आईआरसीटीसी का पैकेज
आईआरसीटीसी द्वारा चार धाम की यात्रा का पैकेज दिल्ली से शुभारंभ होगा। इसमें लगभग 20 यात्रियों का समूह रहेगा इस यात्रा की शुरुआत सितंबर महीने से प्रारंभ होगी। अगर हम तारीख की बात करें तो ये 1, 12 तथा 24 सितम्बर तथा 1-15 ओक्टुबर की तय हुई है। ये यात्रा 12 दिनों का होने वाला है। इस यात्रा के सिंगल ऑक्यूपेसी की कीमत 79000 रुपये डबल की 54000 तथा ट्रिपल की 49000 रुपये है।
मिलेंगी कई सुविधाएं
इस यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से होगा जो श्रीनगर तथा हरिद्वार की यात्रा कर पुनः दिल्ली ही खत्म होगी। वही श्रद्धालु को केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री तथा यमुनोत्री धामों का दर्शन कराया जायेगा। यात्रियों के उचित आवास हेतु होटल की व्यवस्था तथा खान पान का भी ध्यान रखा जायेगा।
कुछ चीजें का होंगी अतिरिक्त शुल्क
अगर आप ये चाहेंगे कि आपको हेलिकॉप्टर या पालकी की सुविधा से भगवान का दर्शन कराया जाए तो ऐसा बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि ये खर्च आप उठाकर करेंगे ना कि आईआरसीटीसी। इसके अतिरिक्त कोई गाइडलाइन या अतिरिक्त भोजन आदि का भी शुल्क उठायेएंगे।