कुछ ही रुपये के पैकेज में करें आईआरसीटीसी की यात्रा, आसानी से करेंगे हर दृश्य को कैमरे में कैद

घूमना फिरना हर किसी को पसन्द है लेकिन परेशानी तब आती है जब लोगों के पास घूमने का वक़्त तो हो लेकिन ना कोई साधन हो और ना ही कोई साथ जाने वाला हो। लेकिन अगर आप घूमने फिरने के शौकीन है और आपको घुमाने वाला कोई नहीं है तो परेशान ना हो क्योंकि अब आप आईआरसीटीसी की मदद से कई जगहों का भृमण आसानी से कर सकते हैं वो भी कुछ पैकेज की शुल्क के साथ। आइये पढ़ते हैं इसे तबाद विस्तार से…

आईआरसीटीसी से करें कश्मीर का दौरा

घरती पर अगर कहीं जन्नत है तो वो है कश्मीर, जहां की वादियां झील रहन सहन पोशाक आपको अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। अगर आप यहां घूमना चाहते हैं तो बेहद आसानी से आईआरसीटीसी की मदद से घूम सकते हैं साथ ही अन्य लोगों के साथ दोस्ती का हाँथ भी आगे बढ़ा सकते हैं। अब आईआरसीटीसी की पैकेज की मदद से आप कश्मीर का दौरा कर उसकी खूबसूरती को अपने यादों के रूप में समेट सकते हैं।

लगेगी 34 हज़ार की लागत

इस यात्रा के लिए आपको लगभग 6 दिन लगेंगे साथ ही इसमें 34 हज़ार के करीब लागत आएगी। जिसमें आपको डल झील, बॉटनिकल गार्डन, सोनमर्ग गार्डन, शंकराचार्य मंदिर, बेताब घाटी, शालीमार गार्डन, अरु घाटी आदि स्थलों पर घुमाया जाएगा। ये यात्रा बेहद रोमांचक होने के साथ बेहद लाभकारी भी होगा क्योंकि खुली हवाओ में सांस लेकर आप सुकून महसूस करेंगे।

error: Content is protected !!