चीन में हुआ iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग, जाने क्या है फिर्चस और कीमत नीचे

आए दिन हम ये देख रहे हैं कि किस तरह मोबाइल कम्पनियों ने अपने फोन की डिमांड को देखते हुए उसने नए फिर्चस एड कर नया मॉडल तैयार कर मार्केट में लॉन्चिंग कर रहे हैं। अब चाहे ये मोबाइल कम्पनियां कोई बड़ी ब्रांड की हो या फिर नॉर्मल ही क्यों ना हो। आज हम आपको iQoo NEO 11 के लॉन्चिंग से जुड़ी कुछ ऐसी बाते और विशेताएं बताएंगे जो आपके लिए बेहद उपयोगी तथा सुविधाजनक भी होगा।

iQOO Neo 11 की चीन में हुई लॉन्चिंग

iQOO Neo 11 ने अपनी लॉन्चिंग चीन में की है लेकिन भविष्य में इसे इंडिया में भी लांच किया जा सकता है। हलांकि इसके विषय में कोई विस्तृत जानकारी को साझा नहीं किया गया है। अगर हम इसके फैलगशिप प्रोसेसर की बात करें तो इसका उपयोग वीवो के सब-ब्रांड ने हो चुका है। iQOO Neo 11  में आपको प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite का उपयोग किया गया है। वही अगर हम बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 7500 एमेएज की बैटरी का उपयोग हुआ है जिस कारण इसका बैटरी खूब टिकता है। वही इसका डिस्प्ले AMOLED है और बेहद आकर्षक भी है।

है कई फिर्चस मौजूद

iQOO Neo 11 में आपको 4 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिससे आप अपने पसन्दनुअसार खरीद सकते हैं। ये ड्यूल सिम वाला फोन बेहद खूबसूरत और उपयोगी है। अगर हम इसके डिस्प्ले की बात करें तो ये लगभग 6.82 के इंच के करीब है। वहीं इसकी स्टोतेज क्षमता 16GB तथा 1tb तक की है जिससे आप इसमें अनेको एप तथा फोटोज वीडियो ओड़ियोज रखने के साथ स्मूथली गेम भी खेल सकते हैं। इसमे आपको Q2 चिप लगा है जो गेमिंग के लिए बेस्ट है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल तथा बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिस कारण इसमें फोटो भी खूब क्लियर और सुंदर आता है।

iQOO Neo 11 की कीमत

अगर हम इसके कीमत की बात करें तो ये अपने फिर्चस तथा क्वालिटी के ऊपर डिपेंड है। इसके कई वेरियंट मार्केट में मौजूद है। iQOO Neo 11 की कीमत 47 हज़ार रुपये है। ये लगभग 4 कलर में लांच हुआ है जिसमें ग्लोइंग व्हाइट, शैडो ब्लैक, हैंडसेट विंड तथा पिक्सल ऑरेंज कलर मौजूद है। ये चारों कलर ही काफी बेस्ट हैं जिस कारण फोन और आकर्षक और खूबसूरत लग रहा है।