Site icon Flicker News

अब मार्केट में होंगे ऐसे कई फोन लॉन्च, जिसका इन्तजार सबको बेसब्री है, पढ़े पूरी डिटेल्स नीचे (IQOO Mobiles)

त्योहारों के सीजन प्रारम्भ होते ही कई कंपनियां ने मोबाइल की लॉन्चिंग की टाइम तय करके रखती हैं ताकि उनके मोबाइल की खूब खरीददारी होगी। ऐसे ही अभी भी मोबाइल की लॉन्चिंग और अपकमिंग डेट निकल चुके हैं लेकिन ये इंडिया में नहीं बल्कि चाइना में होंगे क्योंकि अभी हमारे देश मे सभी त्योहारों को इंजॉय करने में लगे हैं। आइये पढ़ते हैं कुछ मोबाइल लॉन्चिंग और लॉन्चिंग डेट थोड़ा विस्तारपूर्वक… (IQOO Mobiles)

बेस्ट फोन की लॉन्चिंग डेट (IQOO Mobiles)

20 ऑक्टुबर यानी दिवाली के दिन ही IQOO 15 लांच होंगी। ये मोबाइल गेमिंग के लिए बेहद प्रसिद्ध है जिसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेस लगा हुआ है। वही 11 ऑक्टुबर को IQOO Neo 11 की लॉन्चिंग हो चुकी है। रियल मी GT 18 की लॉन्चिंग 21 ऑक्टुबर को होने वाली है। इसी के साथ 21 ऑक्टुबर को ही Realme 18 pro की भी लॉन्चिंग होगी। वही redmi K90 pro max की लॉन्चिंग डेट 23 ऑक्टुबर है।

फिर्चस तथा कई क्वालिटीज हैं बेस्ट

ये सारे फोन अपने फिर्चस तथा मिलने वाले क्वालिटी के लिए बेहद प्रसिद्ध हैं। इसका प्रोसेसर, कैमेरा, ऑडियो, वीडियो, नेट स्पीड, सस्टोरेज डिवाइज आदि सभी फीचर्स बेस्ट हैं। जिनका डिमांड मार्केट में हमेशा ही रहता है और लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। अगर हम इनके बैट्री की बात करें तो ये इतने पावरफुल होते हैं कि बिना रुके घण्टो आसानी से कार्य कर सकते हैं।

Exit mobile version