आईफोन जिसका नाम सुनते ही हर किसी के चेहरे पर एक अलग चमक आ जाती है। अगर आपसे कोई यह कहे की क्या आप आईफोन के शौकीन है तो आप बेझिझक कहेंगे हां। हर कोई यह चाहता है कि उसके पास आईफोन हो ताकि बहुत अच्छे वीडियो फोटोस क्लिक कर सके। ऐसे में फ्लिपकार्ट का बिग बिलीयन डे ऑफर खत्म होने वाला है यहां आपको आईफोन 15 (IPhone 15 Price) की कीमत में लगभग 22000 की छूट मिल रही है। इसलिए अगर आप आईफोन के शौकीन है तो यहां से इसे खरीद सकते हैं।
Iphone15 की कीमत हुई कम
आईफोन 15 वर्ष 2023 में लॉन्च हुआ था जिस दौरान इसकी कीमत लगभग 79,900 थी वही आपको यह अब 59,900 में फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डे साल के दौरान मिल रही है। यहां एक्सचेंज ऑफर में भी आपको आईफोन 15 कम कीमत में मिल रही है। हालांकि ये कीमत पुराने फोन के फीचर्स तथा क्वालिटी के ऊपर डिपेंड करती है। आप यहां क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग कन्फर्म आर्डर कर सकते हैं।
मिला है रिव्यू (IPhone 15 Price)
अगर हम इसके रिव्यू की बात करें तो इसके डिजाइन तथा डिसप्ले के लिए इसे लोगों ने खूब पसंद किया है और दस में से नौ नम्बर दिया है। वही सॉफ्टवेयर, परफमेन्स तथा कैमरा क्वालिटी के लिए भी नौ नम्बर दिया गया है। इसकी बैट्री लाइफ भी अच्छी है लेकिन ये फूल पैसा वसूल नही है। इसका स्टोरेज कैपेसिटी काफी बेहतर है और ये लोगो को खूब पसंद आ रहा है। अगर आप Iphone के शौकीन है तो आसानी से इसे फिल्पकार्ट पर चल रहे ऑफर के दौरान खरीद सकते हैं।

