अब बिहार से उड़ेंगी इंटरनेशनल फ्लाइटें, बिहार जुड़ेगा विदेशों से, बिहार सरकार का बड़ा फैसला

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने इंटरनेशनल उड़ान हेतु बहुत अच्छी खबर सुनाई है उन्होंने कुछ ऐसी नियम और शर्ते लागू की हैं जो यहां के लोगों के लिए लाभप्रद है। जानकारी के मुताबिक अब पटना तथा गया जी से सप्ताह में 2 दिन या 2 फ्लाइट रवाना होंगी। ये फ्लाइट नॉर्मल नहीं बल्कि इंटरनेशनल फ्लाइट होंगी।

बिहार में उड़ेंगे इंटरनेशनल फ्लाइट

ये जो सप्ताह में 2 इंटरनेशनल फ्लाइट गया जी तथा पटना से सिंगापुर, कोलम्बो, काठमांडू, शारजाह तथा बैंकॉक के लिए प्रारंभ होंगी। इस नेक कार्य हेतु कुछ विमानन कम्पनियों का चयन किया गया है जिसके लिए उन्हें एक उड़ान पर 10 लाख रुपए मिलेंगे। अब देखना ये है कि बिहार सरकार के इस फैसले से कितने लोग खुश हैं और कितने अनखुश।

बिहार जुड़ेगा सीधे विदेश से

इस कार्य के लिए सबसे पहले बिहार राज्य द्वारा सभी एयर लाइंस कम्पनियों से कॉन्टेक्ट करने हेतु पहले लेटर लिखकर उन्हें सेंड किया गया है। ये कार्य निविदा द्वारा सम्पन्न होंगी। इस इंटरनेशनल विमानों के उड़ान से बिहार को एक फायदा ये होगा कि अब बिहार भी सीधे अन्तर्राष्ट्रीय क्षेत्रों से जुड़ जायेगा।

वैसे तो जानकारी के मुताबिक अभी हमारे देश में चार इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान भरती है जिसमें इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया तथा स्पाइस जेट शामिल है। इसलिए ये आवश्यक होगा जिन फ्लाइटों में 150 से कम सीटें होंगी उनके साथ ही उड़ान भरा जायेगा। ये फ्लाइटें गयाजी से शाहजाह, गयाजी से बैंकॉक, गयाजी से कोलम्बो, गयाजी से सिंगापुर तथा पटना से काठमांडू का दौरा करेंगी।

error: Content is protected !!