हर किसी का शौक होता है कि वह विश्व भ्रमण कर दुनिया की खूबसूरती को अपने यादगार पलो में शामिल कर सके। परन्तु हम सभी इस बात से परिचित हैं कि दूसरे का दौरा करने के लिए पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता पड़ती है। जिसकी लागत के कारण कई लोग अपने मन के शौक को पूरा नहीं कर पाते। इसी संदर्भ में आज हम आपको ये जानकारी देंगे कि आप किस तरह भारत के पासपोर्ट द्वारा कई देशों का भ्रमण कर अपनी दिली तमन्ना को पूरा कर सकते हैं।

आखिर क्या होता है,पासपोर्ट!
पासपोर्ट की अगर हम बात करें तो ये हमारी एक पहचान है। किसी भी अन्य देश में घूमने जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है ताकि हम पहचाने जा सकें कि कहां के हैं। वैसे तो हर देश का अपना पासपोर्ट होता है लेकिन सिंगापुर एक ऐसा देश है जिसका पासपोर्ट हर जगह काम करता है। यानि आप अगर सिंगापुर के निवासी हैं तो आप 195 देशों में घूम सकते हैं।

किस देश के पासपोर्ट से कर सकते हैं विश्व का दौरा
इसके अतिरिक्त आप अगर जर्मनी, जापान , फ्रांस, इटली और स्पेन के निवासी हैं और आपके पास यहां का पासपोर्ट है तो आप बिना वीजा 192 देशो में घूम सकते हैं। वर्ष 2024 में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में नाम अमेरिका का भी जुड़ा जिसके पासपोर्ट की मदद से आप 186 देशो का दौरा कर सकते हैं।
अगर हम हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की बात करें, तो हमारा देश भारत 82वां स्थाप पर आता है। इसलिए अगर हमारे पास हमारे देश यानि भारत का पासपोर्ट हो तो हम भी 58 देशों में घूमकर अपना शौक पूरा कर सकते हैं। अब हम ये समझते हैं कि आखिर हेनले पासपोर्ट इंडेक्स क्या है??? जानकारी के मुताबिक हेनले पासपोर्ट इंडेक्स हेनले ग्लोबल मोबिलिटी रिपोर्ट का हिस्सा होता है। जो ये दर्शाता है कि कौन से देश के पासपोर्ट की मदद से आप बिना वीजा किसी अन्य देश में घूम सकें।