पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की बागडोर विराट कोहली के हाथों सौंप गई थी। विराट कोहली ने जब भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी उसके बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की कप्तान बनने की रेस में चार खिलाड़ी प्रमुख दावेदार है। रोहित शर्मा T20 और टेस्ट क्रिकेट से काफी पहले संन्यास ले चुके हैं। आइए इस खबर के माध्यम से इन चारों खिलाड़ियों के नाम विस्तार से जाने।
शुभ्मन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल है, प्रमुख दावेदार।
रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के कप्तानी पद के मुख्य दावेदार शुभ्मन गिल दिख रहे है। इसका सबसे मजबूत कारण यह है, कि हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का घोषणा कर दिया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने तुरंत फैसला लेते हुए शुभ्मन गिल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा था। शुभ्मन गिल बतौर कप्तान इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर भारतीय टीम को विजेता तो नहीं बना पाए, लेकिन सीरीज एक दो-दो की बराबरी पर खत्म हुआ। इसलिए अटकने लगाई जा रही है, कि शुभ्मन गिल को भारतीय वनडे क्रिकेट का कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है।
शुभ्मन गिल के अलावा भारतीय टीम के टीम और दिग्गज धुरंधर खिलाड़ी भी कप्तानी की रेस में बने हुए हैं। इसमें सबसे पहले खिलाड़ी का नाम श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या और तीसरे नंबर पर लोकेश राहुल का नाम शामिल है। भारतीय T20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव है। अगर बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट हर एक फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नियुक्त करेगी तो, भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का कप्तानी का जिम्मा शुभ्मन गिल के अलावा दूसरे खिलाड़ियों पर सौंपी जा सकती है।
इसका सबसे बड़ा फायदा भारतीय टीम को ही मिलेगा क्योंकि तीनों फॉर्मेट में अगर कोई एक खिलाड़ी कप्तानी करता है, तो उसके ऊपर सबसे ज्यादा दबाव रहता है। तो अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ी कप्तान रहेंगे तो उनके ऊपर दबाव कम रहेगा। इस रेस में एक और खिलाड़ी शामिल है जिसका नाम ऋषभ पंत है। अगर ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो उन्हें भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।