Site icon Flicker News

विदेशों का दौरा करने वालों के लिए खुशखबरी, बिना वीजा जा सकते हैं अर्जेंटीना, बस करें इस नियम का पालन

अगर आप भी घूमने फिरने की शौकीन है और दूसरों देशों का दौरा करना चाहते हैं तो हम आपको यह बता दे कि आप बिना वीजा विदेश का दौरा कर सकते हैं। जी हां फिलहाल ही अर्जेंटीना ने यह जानकारी दिया है कि कोई भी व्यक्ति अर्जेंटीना बिना वीजा लिए आ सकता है हालांकि इसके लिए उसने एक शर्त रखा है।


बिना बीजा घूमे अर्जेंटीना


ये नियम भारतीयों के लिए बना है हालांकि यहां वही लोग जाएंगे जिनके पास अमेरिका का वैलिड वीजा हो। अब अगर आपके पास अमेरिका का वैलिड वीजा है तो आप बेझिझक अर्जेन्टीना घूम सकते हैं। इस बात की जानकारी वहां के राजदूत मारियानो काउसीनो द्वारा उनके ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है।


मिला ट्विटर हैंडल द्वारा जानकारी


उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा यह जानकारी दिया कि अर्जेंटीना की चाहत है कि भारतीय पर्यटक अर्जेंटीना घूमने आए और यहां की खूबसूरती संस्कृति सभ्यता को का आनंद उठाएं। इसीलिए अर्जेंटीना द्वारा यह बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति के पास अमेरिका का टूरिस्ट वीजा है तो वह आसानी से अर्जेंटीना में भी घूम सकता है।


कुछ महत्वपूर्ण बात


आपका वीजा वैलिड होने चाहिए साथ ही आपके पास अमेरिका में ठहरे हुए होटल या रेस्तरां का बिल साथ होना चाहिए। या फिर रिटर्न फ्लैट टिकट आदि। वही आप 90 दिनों से अधिक यहां नही रह सकते क्योंकि आप वहां बतौर पर्यटक गए हैं। अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो सितम्बर से दिसंबर माह तक जाए क्योंकि इस वक्त यहां का मौसम सुहावना रहता है।

Exit mobile version