Site icon Flicker News

ICICI बैंक ने खाताधारकों के लिए लाया नया नियम। रखने होंगे इतने रुपए, नही तो लगेगी पेनल्टी!

ICICI बैंक वालों ने अपने खाता धारकों के लिए खुशी जाहिर करते हुए हैं, ये एलान किया है कि अब खाता धारक अपने खाते में मिनिमम राशि मात्र 15000 रख पाएंगे। हम आपको ये बता दें कि पहले खाता धारक अपने खाते में लगभग 50000 रुपये रखते थे जो अब कम कर दिया गया है।


पहले बढ़ाया गया था नियम


ये नियम वर्तमान में लागू हुआ है इससे पूर्व इसे 5 गुना अधिक बढ़ाया गया था। पहले खाते की मिनिनिम राशि  लगभग 10 हज़ार थी जो बढ़कर 50 हज़ार किया गया लेकिन इस नियम का खाता धारकों ने विरोध भी किया। जिस कारण इसे बदलने का मन बनाया गया।

सभी खाता धारकों के लिए नहीं है ये नियम


बैंक द्वारा ये भी जानकारी दिया गया है कि जिस भी व्यक्ति ने 31 जुलाई से पूर्व खाता खोला है या फिर जिन्हें पेंसन आदि मिलता है एवं जो सिनीयर सिटीजन के लिए ये नियम लागू नहीं हुआ है। जो भी नियम है वो 1 अगस्त को लागू हुआ है जिस कारण ये नियम नए खाता धारकों के लिए है।


पुराने नियम का भी करना होगा पालन


अगर आप इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो पेनल्टी को पूरा करना तय है। बैंक ने नए नियम के साथ पुराने नियम को भी कायम रखा है यानि अगर कोई खाता धारक अपने अकाउंट में नियमिय राशि से कम राशि रखता है तो उसे पेनल्टी चुकाना होगा।

Exit mobile version