Site icon Flicker News

जारी हुआ हुरून इंडिया लिस्ट, अमीरों की श्रेणी में मुकेश अम्बानी से लेकर किंग खान का नाम है शामिल, पढ़े विस्तृत जानकारी

वर्तमान में हमारे भारत देश मे अरबपतियों की संख्या में काफी दिलचस्प व्यक्तियों का नाम शामिल हुए है। अब हमारा देश भी अरबपतियों का हब बनता है नज़र आ रहा है। वर्ष 2025 का M3M हुरून इंडिया लिस्ट जारी हुआ है जिसमे 350 से अधिक इंडियन शख्स मौजूद है। हर बार की तरह इस बार भी मुकेश अंबानी ने अपना एक नंबर स्थान लाकर कुर्सी पर दबदबा कायम किया हुआ है। लेकिन इससे भी विशेष बात यह है कि इस बार अरबपतियों की श्रेणी में बॉलीवुड के सुपरस्टार जिन्हें हम किंग खान के नाम से जानते हैं यानी शाहरुख खान भी शामिल है।

अमीरों के लिस्ट में नम्बर है मुकेश अम्बानी

हमारे भारत देश में अरबपतियों की श्रेणी में लगभग 13 वर्ष में 6 गुणा भीड़ देखने को मिला है। अरबपतियों की श्रेणी में जिन राशियों को रखा गया है वह लगभग 167 लाख करोड़ रुपये है। अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक मुकेश अम्बानी का नाम शामिल है। जिनका कुल नेटवर्थ 9.55 लाख करोड़ है। वही गौतम अडानी 2 दूसरे जगह पर हैं उनकी नेटवर्थ 8.15 लाख करोड़ रुपए है।

किंग खान ने बनाया जगह

वही तीसरे नम्बर पर रोशनी नादर मल्होत्रा हैं, जिनका नेटवर्थ 2.84 लाख करोड़ रुपये की है। रोशनी ने टॉप थ्री की लिस्ट में शामिल होकर ये इंडिया की सबसे अमीर महिला बनने के साथ इतिहास कायम किया है। वह चौथे नम्बर पर अरविंद श्रीनिवासन तथा 4थे नम्बर पर सुपरस्टार किंग खान यानि शाहरुख खान हैं। जिनकी नेटवर्थ 12,490 करोड़ रुपए है। वही अमीरों के लिस्ट में नीरज बजाज एन्ड फैमिली का नाम भी शामिल है। अमीरों की श्रेणी में मुम्बई के 451 व्यक्ति, दिल्ली के 223 व्यक्ति तथा बैंगलुरू के 116 व्यक्ति शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य जगह के लोग भी यहां अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। वही महिलाओं ने अपने सेल्फ मेड के तौर पर यहां अपना नाम जारी किया है।

Exit mobile version