आजकल हर जगह आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है ऐसे में बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने से लेकर कोई भी सरकारी योजना का लाभ उठाने तक कार्य आधार द्वारा ही सम्भव है। ऐसे में सरकार ने बच्चों के लिए बाल आधार बनवाने की पहल कर दी है जिससे आप अपने नवजात बच्चे का भी आधार बनवा सकते हैं। आइये जानते हैं थोड़ा विस्तार से….

बाल आधार कार्ड
हर किसी की अपनी पहचान है जो आधार कार्ड हमें अच्छी तरह बता देता है। अब तो नवजात बच्चे का आधार आप बहुत आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं। ये आधार बाल आधार कार्ड के नाम से जाता है जो नीला रंग का होता है।

बच्चे के बड़े होने के बाद होगा स्कैनिंग
हम आपको ये बता दें कि ये बाल आधार कार्ड बनाने के लिए आपको माता या पिता के आधार की जरूरत होती है। जानकारी के मुताबिक बाल आधार कार्ड के लिए आपको अपने बच्चे के सिर्फ एक तस्वीर की आवश्यकता होती है। लेकिन जैसे बच्चा बड़ा होगा यानी वर्ष का हो जायेगा तब आइरिस तथा फिंगर प्रिंट ली जायेगी!

ऐसे करे आधार अप्लाई
बाल आधार कार्ड को आप ऑनलाइन माई आधार द्वारा भी अप्लाई करवा सकते हैं या फिर आप आधार केंद्र का भी दौरा कर सकते हैं। आधार कार्ड अप्लाई होने के बाद आपको 60 से 90 दिन का इन्तजार करना होगा। हालांकि आपका बच्चा जब बड़ा होगा 5 वर्ष और 12 वर्ष तो इसके फिंगर तथा आइरिस की स्केनिंग होगी।