
आधार कार्ड जिसका नाम सुनते ही हमारे जहन में मात्र एक ही ख्याल आता है हमारा आधार हमारी पहचान। आज के युग में आधार कार्ड महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है। अगर आप कहीं बैंक में खाता खुलवाने या फिर कोई भी निजी कार्य करने जैसे, स्कूल में एडमिशन कराने, टिकट बुकिंग करने, सरकारी अस्पताल में लाइन लगाने या फिर कोइ मोबाइल सिम लेने जाना चाहते हैं तो आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।
लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि अगर आपने लिमिट से अधिक कोई भी सिम अपने आधार से उठा लिया है तो आपको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि सरकार ने यह लिमिटेशन लगाया है कि आधार से आप सीमित मात्रा तक ही कोई सिम उठा सकते हैं। अगर आप इस बात से परिचित नहीं है तो हमारे इस लेख पर बने रहें यहां आपको आधार से कितने सिम लेने हैं और इसका क्या है फायदा और नुकसान इसके विषय में जानकारी प्राप्त होगी…..
अधार कार्ड से ले सकते हैं मात्र कुछ ही सिम कार्ड
आप अपने आधार कार्ड से मात्र 9 सिम कार्ड ही ले सकते हैं। अगर हम अन्य राज्यों की बात करें जैसे असम, जम्मू-कश्मीर तथा दक्षिण- पूर्वी तो यहां मात्र 6 सिम कार्ड ही आपको अपने आधार द्वारा मिलेंगे।
अगर लेते हैं अधिक सिम तो क्या है नुकसान
अगर आप इससे ज्यादा सिम का उपयोग कर रहे हैं तो आपका सिम कार्ड स्थगित कर दिया जाएगा। इस नियम को दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित किया गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको TRAI द्वारा नोटिस भेजा जाएगा। ऐसे में अगर आप अधिक सिम लेते हैं तो यह माना जाएगा कि आप साइबर फ्रॉड कर रहे हैं या आप किसी धोखाधड़ी से जुड़े हुए हैं।