Site icon Flicker News

HMD ग्लोबल ने किया मोबाइल की लॉन्चिंग, लेकिन नही दिया अपना नाम, जानिए क्या है राज

आजकल कोई काम छोटा या बड़ा नहीं है। किसी भी काम के शुरुआत के लिए लोग बड़े इवेंट, प्रेस कॉन्फ्रेंस को इकट्ठा कर रहे हैं ताकि उनके ब्रांड का प्रचार प्रसार बड़ी तेजी से हो। परंतु इसी कड़ी में बिना किसी मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस या फिर कोई इवेंट के HMD Global Phones ने अपने फोन की लांचिंग की है जो सभी के लिए काफी रोचक है। कुछ लोग खुश है तो कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि आखिर इसके लिए कोई इवेंट ऑर्गेनाइजर क्यों नहीं किया गया?? खैर छोड़िए हम सभी तो ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर HMD के इस फोन में क्या फीचर है जो ग्राहक को खूब पसंद आएगा और इसकी प्राइज क्या है। चलिए जानते हैं थोड़ा अधिक इसके विषय में…..

HMD Global ने किया फोन लॉन्च

सबसे विशेष बात यह है कि एचएमडी ग्लोबल का यह फोन उसके नाम से नहीं बल्कि किसी और फोन के नाम से लांच किया गया है जिसका रन लोग इसके विषय में कई तरह की बातें बना रहे हैं एचएमडी ग्लोबल का यह फोन M-KOPA X30 के नाम से लांच हुआ है। दरअसल इस फोन की लॉन्चिंग HMD ग्लोबल तथा केन्या की कंपनी एमएक्स कोपा के बॉन्डिंग के कारण हुई है यानी इसमें दोनों का सहयोग है और दोनों ने लागत के साथ इसको लॉन्च किया है।

उद्देश्य है सभी के पास स्मार्टफोन पहुचाना

दरअसल इसका उद्देश्य यह है कि एचएमडी ग्लोबल तथा एम कोपा दोनों के सहयोग से ये दोनों अफ्रीका में स्मार्टफोन को उचित मूल्य पर लोगों के पास पहुंचा सके। जिसमें आपको सॉफ्टवेयर हार्डवेयर एचएमडी ग्लोबल के तरफ से मिलेगा और बाकी डिस्ट्रीब्यूशन यूजर फाइनेंस का कार्य एम कोपा के द्वारा किया जाएगा।दरअसल आप इस फोन को EMI पर ले सकते हैं और धीरे-धीरे इसका उपयोग कर सकते हैं और जब आपके पास पैसा हो तब पूरी पेमेंट अपने फोन का दे सकते हैं।

है कई फिर्चस मौजूद (HMD Global Phones)

इस फोन में आपको 6GB RAM तथा 256GB रोम मिलेगा इसमें आपको 5000 MH की बैटरी मिलेगी जो घंटे तक काम करती है इसका कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छा है। अगर हम इसके डिस्प्ले की बात करें तो वह फुल एचडी डिस्प्ले है जिसमें आपको क्लियर पिक्चर वीडियो दिखाई देगा। इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है यह फोन लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इसे खरीद भी रहे हैं। अगर आप इस फोन से सेल्फी लेना चाहते हैं तो हैंड साइन टाइमर लगा कर ले सकते हैं।

Exit mobile version