Site icon Flicker News

मार्केट में आया Hero Splendor plus का न्यू मॉडल, कीमत और फिर्चस देख लोग हुए खरीदने पर उतावले

अगर हम दो पहिया वाले वाहनों के विषय में किसी से पूछे कि आखिर कौन सी कंपनी है जिसका 2 पहिया वहां हर किसी को पसंद है और उसके फीचर भी बेहतरीन है, तो सब का जवाब होगा हीरो मोटर्स कंपनी। वर्तमान में हीरो मोटर्स ने अपनी बेहतरीन बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस का नया वर्जन लॉन्च किया है जिसकी कीमत ने सबको खुश कर दिया है।

मार्केट में आया हीरो स्पेलन्डर

हीरो सपेलेंडर प्लस के फिर्चस मे ऐसी बहुत सी चीज़ों को ऐड किया गया है जो काफी बेहतर है। इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, यूएसबी पोर्ट, एलईडी डे लाइट, ट्यबलेस टायर, एलॉय व्हील्स, ड्रम ब्रेक जो कि सेफ्टी के लिए बेहद उपयोगी है। इसमे आपको 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कोल्ड इंजन भी मिलेगा जो काफी अच्छा परफमेन्स देगा।

क्या है गाड़ी की कीमत

वही अगर हम टैंक की बात करें तो आपको 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। इसकी माइलेज लोगों का दिल छू जाने वाली है। ये लगभग 60 से 65 किलोमीटर प्रति धंटे की रफ्तार से माइलेज देगी। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इस न्यू मॉडल बाइक को आप हीरो के एक्स शो रूम से 76 हज़ार रुपये में खरीद सकते हैं।

Exit mobile version