अब हर किसी को उस दिन का इन्तजार है जब जीएसटी दर कम होकर सभी सामानों पर लागू हो जाये। वैसे इस विषय पर बैठक प्रारंभ हो चुका है और चर्चा चल रहा है। जिन चीज़ों पर पहले 28 फीसदी जीएसटी टग वो घटकर 18 फीसदी हो चुका है लेकिन अभी ये नियम लागू नहीं हुआ है।
हीरो स्पेलेंडर प्लस की कीमत होगी कम
जानकारी के मुताबिक जो भी 2 पहिया वाहन पेट्रोल पर चलती है उसका जीएसटी चार्ज 28 फीसदी है जो घटकर 18 फीसदी होगा। अगर हम हीरो स्पेलेंडर प्लस की बात करें तो दिल्ली शो रूम में इसकी कीमत 79, 426 रुपये है। जिसमें जीएसटी, आरटीओ शुल्क, इंसोरेंस तथा अतिरिक्त शुल्क मिलाकर ये 97 हज़ार के करीब पहुच जाता है।
है कई फिर्चस मौजूद
अगर हम हीरो स्पेलेंडर प्लस की बात करें तो ये अच्छी माइलेज देने वाली बाइक में से एक मानी जाती है। इस बाइक में ऐसे बहुत से फिर्चस हैं जो बाइक चालक के लिए काफी उपयोगी है ये बाइक देखने मे खूबसूरत लगता है और स्मूथ ड्राइविंग के साथ परफेक्ट कम्बीनेशन देता है।