Site icon Flicker News

लोगों की पसंदीदा बाइक हीरो स्पेलेंडर प्लस की कीमत होगी कम, GST कम होने से होगा लाभ

अब हर किसी को उस दिन का इन्तजार है जब जीएसटी दर कम होकर सभी सामानों पर लागू हो जाये। वैसे इस विषय पर बैठक प्रारंभ हो चुका है और चर्चा चल रहा है। जिन चीज़ों पर पहले 28 फीसदी जीएसटी टग वो घटकर 18 फीसदी हो चुका है लेकिन अभी ये नियम लागू नहीं हुआ है।

हीरो स्पेलेंडर प्लस की कीमत होगी कम

जानकारी के मुताबिक जो भी 2 पहिया वाहन पेट्रोल पर चलती है उसका जीएसटी चार्ज 28 फीसदी है जो घटकर 18 फीसदी होगा। अगर हम हीरो स्पेलेंडर प्लस की बात करें तो दिल्ली शो रूम में इसकी कीमत 79, 426 रुपये है। जिसमें जीएसटी, आरटीओ शुल्क, इंसोरेंस तथा अतिरिक्त शुल्क मिलाकर ये 97 हज़ार के करीब पहुच जाता है।

है कई फिर्चस मौजूद

अगर हम हीरो स्पेलेंडर प्लस की बात करें तो ये अच्छी माइलेज देने वाली बाइक में से एक मानी जाती है। इस बाइक में ऐसे बहुत से फिर्चस हैं जो बाइक चालक के लिए काफी उपयोगी है ये बाइक देखने मे खूबसूरत लगता है और स्मूथ ड्राइविंग के साथ परफेक्ट कम्बीनेशन देता है।

Exit mobile version