Site icon Flicker News

हेल्थ इंसोरेंस के लिए विशेष बातों का ध्यान, जाने किस कम्पनी के खिलाफ नहीं है एक भी शिकायत दर्ज

आजकल लोग अपनी जिम्मेदारियों से कम और बीमारियों से ज्यादा परेशान है। जिस कारण हमारे देश में अधिकतर लोगों का पैसा दवा में खर्च हो जा रहा है। ऐसे अगर आपके पास हेल्थ इंसोरेंस हो तो ये आपके लिए बेहतर सिद्ध होगा। लेकिन ऐसी कई इंसोरेंस कम्पनियां हैं जिनके कारण लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज है। ऐसे में आज हम आपके ये बताना जा रहें हैं कि आखिर कौन सी ऐसी कम्पनी है इंसोरेंस के लिए बेस्ट है उसके खिलाफ शिकायत कम दर्ज हुई है।

बेस्ट इंसोरेंस कम्पनियों के नाम

सीआईओ के रिपोर्ट में अच्छी तरह ये जानकारी दी गई है कि कौन सी इंसोरेंस कम्पनी ने कम था कौन सी ने अधिक शिकायत प्राप्त की है। उन कम्पनियों में श्रीराम लाइफ इंसोरेंस, इंडिया फ़ास्ट लाइफ इंसोरेंस, एगोन लाइफ इंसोरेंस, टोकियो लाइफ इंसोरेंस तथा एल एंड टी जेनरल कम्पनियों के नाम है जिनके विरुद्ध एक भी शिकायत नहीं आई है।

ले विस्तृत जानकारी

अब अगर आप इंसोरेंस कराए तो ये जान लें कि किन कम्पनियों में इंसोरेंस कराने से अच्छा होता है ताकि आप किसी भमण्डल में ना पड़ें। हलांकि आप जब भी कम्पनी में इंसोरेंस कराए ये बात पहले जान ले कि इसमें पैसे कितने और कब जमा करने हैं साथ में कौन कौन सी बीमारियों में इलाज हो पायेगा और आपको कौन कौन से हॉस्पिटल की फैसिलिटी मिलेगी। साथ ही ये बात भी जानना जरूरी है कि कम्पनी का सेटलमेंट रिकॉर्ड बेहतर है या नहीं।

हलांकि अगर आप कोई इंसोरेंस कराना चाहते हैं तो अगर कोई बेस्ट सलाहकार या फिर किसी एक्सपर्ट से बात कर लें। आपको जो भी जानकारी लेनी होगी या अगर आप कोई बात नहीं समझ पा रहे होंगे तो एक्सपर्ट आपको अच्छी तरह समझा भी देगा।

Exit mobile version