क्या आपने कभी ये सोंचा है कि आपके पास जो AirPods max हेडफोन है और ये इतनी कीमती होने के बाद खराब होने लगे तो आपके अंदर घबराहट हो जाएगी। आपका ये हेडफोन (Headphone Repairing) 60-70 हज़ार रुपये की है और ये खराब होने के बाद दिल की धड़कन बढ़ा देती है। ऐसे में कुछ यूजर्स का ये कहना है कि आप अगर इसे आधे एक घण्टे के लिए फ्रीजर में रख देते हैं तो ये ठीक होने लगा और अच्छी तरह वर्क करने लगा तो आप खुश हो जाएंगे। दरअसल ये “फ्रीजर हैक” के नाम से काफी ज्यादा वायरल हुआ है और आप इसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आसानी से देख सकते हैं।
AirPods के बन्द होने पर हुआ नामकरण
जानकारी के मुताबिक जब कई यूजर्स ने ये बताया कि कभी कभी हमारा AirPod max ना ही रिसेट होता है ना ही Pairing करता है तो परेशानी बढ़ जाती है। दरअसल ये हेडफोन्स की लाइट 3 तरीके की एम्बर फैलश करने के उपरांत अचानक बन्द हो जाती है तो इसे Three Amber Lights Of Death नामकरन कर दिया गया है। दरअसल इस समस्या का कारण बैटरी या इंटर्नल दिक्कतों का कारण होती है।
वीडियो है वायरल (Headphone Repairing)
ऐसी समस्या से निजात पाने के लिए कई यूजर्स बताते हैं कि हमारे साथ जब ये समस्या हुई तो हमने इसे फ्रीजर में रख दिया। उस दौरान कुछ मिनट बाद यानि 30 या फिर 60 मिनट के उपरांत जब ये निकला तो अच्छा वर्क करने लगा। इसके विषय में Thread तथा Reddit पर कई यूजर्स के वीडियो शेयर हो चुके हैं। जिस कारण इसे फ्रीजर हैक भी कहा जा रहा है और इसे देखकर कई यूजर्स इसे उपयोग करके सन्तुष्ट भी हो रहे हैं।
जानकारी करें शेयर
अगर आप या फिर आपका कोई दोस्त एयरपोड की समस्या से परेशान है और यह सोच रहा है कि काश कोई ऐसा होता जो मुझे कोई ट्रिक देता ताकि मैं अपने हेडफोन को ठीक कर पता तो आप अपने उस दोस्त को यह जानकारी अवश्य शेयर करें। ताकि वह अपने 50-60 हजार जैसे महंगे हेडफोंस को रिपेयर करके पूर्ण उपयोग कर सके।

