Site icon Flicker News

जीएसटी की कटौती से हुआ किया के ग्राहक को लाभ, कम्पनी ने किया वाहनों की कीमत में कमी

जीएसटी कटौती का लाभ हर जगह देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार आप जीएसटी की कटौती Kia के कर में भी देख सकते हैं। kia इंडिया ने ये जाहिर कीट है, कि वो किया कि कीमत कम करेगी। यानि हम किया का कोई भी कार चाहे वह किया कैनस हो किया या किया सॉनेत या किया सेलटॉस।

किया कम्पनी ने किया अपने वाहन की कीमत कम

कम्पनी द्वारा नई मॉडल की कीमत को कम किया गया है। वही जब जीएसटी लागू हो जायेगा उस दौरान कार की कीमत को और कम करने की उम्मीद है। किया के कैरेन्स की कीमत 48 हज़ार 513 रुपया वही कार्निवल की कीमत 4 लाख 48 हज़ार 542 रुपया हुआ है। वैसे तो जो 2 पहिया वाहन है उस पर कम कटौती हुई है लेकिन जो चार पहिया वाले वाहन हैं उसपर दाम बहुत कम किये गए हैं।

त्योहारों के सीजन में होगा लाभ

त्योहारों का सीजन प्रारंभ हो चुका है जिससे बिक्री भी अधिक होने की संभावना है जैसे किया ने अपने वाहनों की कीमत कम की है ऐसे यह पता चल रहा है कि किया के वाहनों की कीमत कम होने के कारण उसकी बिक्री भी काफी अच्छी होगी। एक्सपर्ट यह कहते हैं कि जीएसटी दर की कटौती से बहुत से चीजों में मुनाफा देखने को मिल रहा है ग्राहक अपने मनपसंद सामान को आसानी से खरीद सकते हैं।

Exit mobile version