जीएसटी दर की कटौती के बाद कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट की कीमतों को काम किया है। इसी कड़ी में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड लिमिटेड ने भी अपने प्रोडक्ट की कीमतें कम की हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ खाद्य पदार्थों की कीमत कम हुई है बल्कि गैर खाद्य पदार्थ वाली चीज जैसे साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट आदि चीजों का भी कीमत कम हुआ है। तो आईए जानते हैं कि बाबा रामदेव ने अपने कंपनी के कौन-कौन से प्रोडक्ट का कीमत कम किया है???

खाद्य पदार्थ की कीमत
जिस सोया चंक्स के 1 किलोग्राम की कीमत पहले 210 रुपये थी 190 रुपये एवं 200 ग्राम वाले पैक की कीमत 47 रुपये हुई है जो पहले 50 रुपये में मिलती थी। जो मैरी बिस्किट 30 रुपये की मिलती थी वो अब 27 रुपये में मिलेगी वही दूध बिस्किट 4.50 रुपये तय किये गए हैं। वही अगर नूडल की बात करें तो जो 10 तथा 12 रुपये में मिलती थीं वो अब 9.30 एवं 11.35 रुपये में मिलेगा। गाय का घी 731 में मिलेगा जिसपर पहले 780 रुपये लगता था।

पर्सनल केयर की कीमत
जो टूथपेस्ट 120 रुपये में मिलता था वो अब मात्र 106 रुपये में मिलेगा वही हेयर केयर केश कांति की कीमत जहां 106 रुपये थी अब 89 रुपये होगी। नीम कांति साबुन की कीमत जो 25 रुपये थी अब 22 रुपये होगी। अगर आप गिलोय जूस खरीदते हैं तो इसपर भी आपको 6 से 10 रुपये कम देने होंगे।