शैम्पू, साबुन, कॉपी, कॉम्पैक्ट आदि सामानों का दाम हुआ कम, जीएसटी कटौती के उपरांत कम्पनी ने किया एलान

जीएसटी कटौती का लाभ हर जगह देखने को मिल रहा है जहां दोपहिया, चार पहिया वाहन या फिर टीवी मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों में कमी आ रही है इस बीच हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी म ने भी अपने सामानों की कीमतों में काफी गिरावट की है। ये कंपनी अपने डव शैंपू, होर्लिक्स, लाइफबॉय साबुन आदि सामानों पर कम कीमतें की है।

खाने से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट की कीमत हुई कम

वैसे अभी जीएसटी का पुराना स्लैब ही चल रहा है नया स्लैब 22 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगा इसके बाद सभी चीज लोगों को कम कीमत में मिलने लगेगी। अभी कंपनी द्वारा सिर्फ सामानों के कम कीमतों को तय किया गया है। हिंदुस्तान यूनीलीवर कम्पनी ने एक अखबार के द्वारा यह जानकारी दिया कि उसकी जो भी प्रोडक्ट आती है उनकी कीमतों में कितनी कटौती की गई है।

मन पसन्द समान खरीदे आसानी से

अगर हम डव शैम्पू की बात करें तो ये 350 मिलीलीटर 490 रुपये में आता था जो अब 435 रुपये में मिलेगी। होर्लिक्स 400 तथा 200 ग्राम की कीमत 284 तथा 110 तय किया गया है जो पहले 320 तथा 130 रुपये हुआ करता था। वही किसान जैम तथा किसान कैचअप 93 तथा 80 रुपये में मिलेंगे। लाइफबॉय तथा लक्स साबुन की कीमत 60 तथा 85 रुपये तय हुआ है।

टूथपेस्ट पर भी घटा दाम

संसलिक शैम्पू तथा क्लोजअप की कीमत 370 तथा 128 रुपये तय हुआ है। लैकमे का कॉम्पैक्ट 599 तथा ब्रू कॉपी 270 रुपये में मिलेगी। वही नॉर टोमैटो सुप 55 तथा बूस्ट 200 ग्राम 110 तथा हेलमैन रीयल मायोनिज 90 रुपये में मिलेगी। अब लोगों को उस दिन का इन्तजार है जब वे आसानी से इन चीज़ों को कम कीमत के साथ खरीद घर लाये और इनका उपयोग कर सकें।

error: Content is protected !!