Site icon Flicker News

जीएसटी कम होने के बाद भी आखिर क्यों बढ़ा किशमिश और गोले की कीमत, पढ़े पूरी जानकारी

हर जगह बाढ़ से प्रभावित लोग समस्याओं से घिरे हैं, ऐसे में कई चीज़ों के कीमतों में उच्छाल भी आया है। जहां जीएसटी से हर चीज़ों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है और लोग प्रसन्नता से फुले नहीं समा रहें ऐसे में कुछ चीज़ों का दाम भी बढ़ा है क्योंकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

नारियल तथा किशमिश बढ़ा दाम

नवरात्रि प्रारंभ होने को है लेकिन कश्मीर तथा नासिक में भारी बारिश के कारण नारियल तथा किशमिश का बिक्री प्रभावित हुई है। पहले मेवा की जो कीमत से उससे फुटकर में लगभग 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वही अंजीर के कीमत में गिरावट हुआ है। जीएसटी कटौती के बाद अंजीर में लगभग 100 रुपये की कमी आई है।

बाढ़ के कारण हुआ बाजार प्रभावित

बारिश की मार के वजह से किशमिश की कीमत प्रभावित हुई है। पहले किशमिश की कीमत जहां 150 से 200 रुपये थी वही अब 300 से 400 रुपये होगी। वही अब नारियल के गोले की कीमत लगभग 350 होगी जो 150 रुपये में बिकती थी।

अंजीर की कीमत हुई कम

वही अगर हम अंजीर की बात करें तो ये लगभग 100 रुपये की कमी के साथ बाजार में आया है। क्योंकि इस पर जीएसटी कम हुआ है। वैसे तो जहां किशमिश पर जीएसटी 12 फीसदी लगता था वो अब 5 फीसदी लगने वाला है परन्तु किशमिश की कीमत में उच्छल बारिश के कारण हुआ है।

Exit mobile version