बढ़ती महंगाई के साथ सामानों पर लगे जीएसटी तथा टैक्स के वजह से आम आदमी काफी परेशानी से जूझ रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा अगर आपको ये सुनने को मिले की आपको कुछ चीजों पर जीएसटी नही देना पड़ेगा या फिर जीएसटी कम होगी तो आप कितने खुश होंगे। जी हां बहुत जल्द इस बात की संतुष्टि होने वाली है, तो चलिए जानते हैं इसके विषय मे थोड़ा विस्तार से…

जीएसटी कम होने की है सम्भावना
भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना जीएसटी सुधार (GST 2.0) द्वारा ये प्रस्ताव रखा गया है कि सभी खाद्य पदार्थ तथा वस्त्र उत्पाद को समान तौर पर जीएसटी स्लैब में रखा जाए। यानि इन सभी सामानों को 5 फीसदी वाले जीएसटी स्लैब में रखा जाए। जिसकी मदद से आम जनता बेहद आसान और किफायती कीमत पर समान खरीद सकेगी तथा वर्गीकरण विवादों को खत्म कर टैक्स संरचना को आसान बनाया जा सके।

निर्माण उद्योग पर भी लगेंगे कम टैक्स
जानकारी के अनुसार सीमेंट के टैक्स में भी कमी होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि ये सारे कार्य अगली बैठक के दौरान पूर्ण होंगे। अगली बैठक 3 से 4 सितंबर के बीच होने वाली है। जहां निर्माण उधोग क्षेत्र में 28 फीसदी टैक्स लगा हो वहीं इसे 18 फीसदी किया जाए तब ये सही होगा।

0 फीसदी होगा स्वास्थ्य विभाग पर टैक्स
ऐसे में स्वास्थ्य तथा जीवन बीमा दोनो पर टैक्स के तौर पर 0 फीसदी की बात हुई है जो वितीय सुरक्षा कायम करेगी। अब इन्तजार उस वक़्त है जब लोग आराम से इस टैक्स नियमो के बात समान की खरीदारी कर सकें।
ये जीएसटी सुधार योजना बेहद लाभदायक और कंकरी सिद्ध होने की सम्भावना व्यक्त कर रहा है। अब लोग बेसब्री से उस दिन का इन्तजार कर रहे हैं जब है सारे नियम लागू हों।