Site icon Flicker News

अब बिहार में बनेगा 3882 करोड़ की लागत से ग्रीनफील्ड हाइवे, दूरी होगी जल्दी तय

अब सभी राज्यों के साथ बिहार भी काफी विकसित हो चुका है और विकास के पथ पर अग्रसर है। अब बिहार राज्य को उतरी इलाको में विकास और तेजी पर है यहां ग्रीन फील्ड हाइवे यानि 4 लेन वाली सड़क का निर्माण होने जा रहा है जिससे यहां के कई राज्यों का पथ एक दूसरे से जुड़कर उन राज्यो को और विकसित तथा अग्रणी बनायेगा।

अब होगा ग्रीन फील्ड का निर्माण

ग्रीन फील्ड हाइवे एनएच फोर के लिए कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है। इसके निर्माण में लगभग 3883 हज़ार करोड़ के लिए रुपये लगेंगे। इस हाइवे की लंबाई 79.942 किलोमीटर होगी। इस हाइवे द्वारा लगभग सात जिलों को जोड़ा जाएगा जिसमें वैशाली, छपरा, बेतिया, पटना, गोपालगंज सिवान मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण तथा पश्चिमी चंपारण आदि शामिल हैं।

स्थानीय अर्थव्यवस्था में होगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त करते हुए पथ निर्माण नितिन नवीन ने बताया कि इस पथ के निर्माण से एक नहीं अनेकों लाभ होंगे। अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्थल को बढ़ावा मिलेगा पर्यटक अधिक से अधिक घूमने आएंगे वही जो दूरी तय करने में दो या तीन घंटे का समय लगता था वह मात्र एक या डेढ़ घंटे में पूरी कर ली जाएगी। स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी लाभ प्राप्त होगा।

Exit mobile version