Site icon Flicker News

अब Gemini प्रो का लाभ मिलेगा फ्री, अगर हां जिओ 5G अनलिमिटेड के यूजर तो जल्द करें ये उपयोग

अगर आप जिओ के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशी की बात है क्योंकि अब जिओ कम्पनी अपने यूजर के लिए AI ऑफर में परिवर्तन लाकर काफी लोगों की परेशानी को कम कर दिया है। जो भी जिओ के अनलिमिटेड 5G यूजर हैं उन्हें Gemini pro प्लान ऑफर मिल रहा है जो बेहद किफायती है। इस प्लान की मदद से आप Gemini 3 मॉडल में एंट्री भी कर सकते हैं जिसकी लॉन्चिंग बीते कुछ दिनों में ही हुई है। अब जिओ यूजर्स लगभग 35,100 रुपये में मिलने वाले जेमिनी प्रो का लाभ निःशुल्क उठा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे….

क्या है Gemini pro

जिओ द्वारा gemini pro प्लान ऑफर को काफी विशेष बाने के लिए अपग्रेड किया है ताकि ये काफी दिलचस्प और मजेदार बन सके। ये ऑफर हम सभी 5G अनलिमिटेड उपयोगकर्ता के लिए मौजूद है जिसमें gemini 3 प्रो को भी ऐड किया गया है। जानकारी के मुताबिक gemini प्रो की कीमत लगभग 35, 100 है लेना जिओ 5G अनलिमिटेड के यूजर फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। यह लाभ 18 महीने तक फ्री में मिलेगा।

19 नवम्बर से हुआ लागू

जानकारी के मुताबिक यह प्लान 19 नवंबर से सभी यूजर के लिए उपलब्ध करा दी गई है। अगर आप भी जिओ 5G अनलिमिटेड के यूजर है तो जल्द से जल्द माई जिओ एप डाउनलोड करें और रिचार्ज करने के बाद वहां से प्रो के लिए क्लेम कर दे। यह आपको फ्री में उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा। जल्द से जल्द आप इसे अपने उपयोग के लिए क्लेम करें और अन्य लोगों को भी इसके विषय में बात कर उन्हें जेमिनी प्रो का लाभ उठाने में सहयोग करें। अगर आपके पास जिओ का सिम नहीं है तो सबसे पहले आप जियो का सिम ले और उसे अनलिमिटेड 5G का रिचार्ज करें। my jio ऐप डाउनलोड करे यहां आपको gemini प्रो प्लेन का ऑप्शन दिखेगा जहां पर जाकर आप उसे क्लेम कर दें।

Exit mobile version