त्योहारों का सीजन प्रारंभ हो चुका है इस दौरान कई लोग कई तरह के आभूषण खरीदना पसन्द करेंगे। जिनसे जो बन पड़ेगा यानि कोई चांदी खरीदेगा तो कोई सोना तो पीतल। दीवाली के शुभ उपलक्ष्य के दौरान मार्केट में आभूषणों के दुकानों पर आप बहुत भीड़ देखेंगे। इसी कड़ी में चांदी की कीमतों में कमी आई है जो पहले ज्यादा था।

सोने चांदी के मूल्यों में आया गिरावट
सोने तथा चांदी (Gold Silver) के मूल्यों ने कमी का सबसे बड़ा कारण ट्रम्प का दिया हुआ बयान माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप जो कि अमेरिका के राष्ट्रपति हैं उनका ये बयान जाहिर करता है कि चीन के साथ हो रही लड़ाई में अब राहत मिलेगी। पहले इसके आयात पर काफी दबाव देखने को मिला था जिस कारण समस्याएं भी आई थी। चांदी के अतिरिक्त सोने की मूल्यों में गिरावट आई है। जिस कारण अब लोग त्योहारों के सीजन में काफी अधिक खरीददारी करेंगे। हमारे भारत में लोग अन्य किसी दिन सोना चांदी खरीदे त नहीं लेकिन दीवाली के धनतेरस को अवश्य ख़रीदते हैं।

जानकारी के मुताबिक अब लोग ये उम्मीद कर रहें हैं कि चीन तथा अमेरिका के बीच हो रहे व्यापरिक तनाव से मुक्ति मिलेगी जिससे हम सभी को लाभ मिलेगा। उम्मीद है कि सोने तथा चांदी के कीमतों में आये गिरावट के बाद लोग काफी कुछ खरीद पाएंगे।