Site icon Flicker News

मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को मिलेगा 10 हज़ार रुपये, पहले चरण की हुई घोषणा, नई महिलाओं को जोड़ने का भी हुआ कार्य प्रारंभ

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चल रही है जिससे बहुत सी महिलाएं स्वयं के पैरों पर खड़ी होकर अपना जीवनयापन करने के साथ अन्य महिलाओं को भी इससे जोड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसी करी में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत महिलाओं को मोटी रकम मिल रही है ताकि वे अपने पैर पर खड़ी हो सके। मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत पहले रकम के तौर पर जीविका से जुड़ी महिलाओं को 10000 रुपये मिलेंगे।

जीविका सीएम जोड़ रही हैं अन्य महिलाओं को

जानकारी के मुताबिक पहले चरण में लगभग 1 लाख 36000 महिलाओं को लाभ मिलेगा जो महिलाएं जीविका से जुड़ी होगी। वैसे तो जिले में लगभग 3 लाख महिलाएं जुड़ी हुई है जो जीविका से जुड़ी अलग-अलग योजना का लाभ प्राप्त करने में सक्षम है। वैसे तो भुगतान की प्रक्रिया अभी प्रारंभ नहीं हुई है लेकिन यह 20 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगी। खाते में राशि के लिए एनयुएलएम की मदद ली जाएगी। जो जीविका महिलाएं बतौर सीएम कार्यरत है वह अन्य महिलाओं को जीविका से जोड़ रही है ताकि उन्हें भी स्वरोजगार का लाभ मिल सके।

उद्देश्य है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने

हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ फर्जीवाड़ा भी हुआ था जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें दंड भी दिया गया है। आगे जो महिलाएं जीविका से जुड़ेगी वह भी इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगी। मुख्यमंत्री रोजगार योजना का यही मकसद है कि वह महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र कर सके ताकि वह अपने मनपसंद कार्य को कर सके। वह आत्मनिर्भर बनकर अन्य महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि उनका जीवन खुशहाल व्यतीत हो।

Exit mobile version