जाने गौतम अडानी कैसे बनें 92 डॉलर सम्पति के मालिक, कई लोगों के लिए है प्रेरणास्रोत उनकी कहानी

अगर आप भारत के निवासी हैं और आपकी चाहत मोटी रकम हासिल कर अच्छी कमाई कर अमीरों के लिस्ट में जगह बनाना है तो इतना आसान नहीं है। लेकिन हमारे यहां कई ऐसे अमीर व्यवसायी तथा अन्य व्यक्ति हैं जिनकी कमाई इतनी अधिक है कि अगर कोई उनके विषय में सुनले तो वो दांतों तले उंगली काटने लगता है। फोर्ब्स की लिस्ट में (Gautam Adani net worth) जगह बनाना इतना आसान नहीं यहां आने के लिए अच्छे अच्छों की तेल निकल जाती है। वैसे तो फोर्ब्स की श्रेणी में 100 लोगों का नाम आता है, लेकिन यहां अगर कोई टॉप टेन में आ गया तो उसकी पहचान किसी परिचय की मोहताज नहीं होती।

फोर्ब्स की लिस्ट मे पहला स्थान कायम कर मुकेश अम्बानी सबके दिलों पर राज करते हैं। वही दूसरे स्थान पर हैं गौतम अडानी जो अडानी ग्रुप के चेयरमैन तथा फाउंडर दोनों हैं। आइये जानते हैं गौतम अडानी के विषय में थोड़ा अधिक और विस्तार से..। आखिर उन्होंने ये इतनी बड़ी कम्पनी कैसे खड़ी की, रास्ते में क्या क्या कठिनाई आई, आखिर उन्हें ये आइडिया कहां से मिला और बहुत कुछ….

है 7.7 करोड़ सम्पति (Gautam Adani net worth)

अगर हम गौतम अडानी के कुल सम्पत्ति के विषय मे चर्चा करें तो ये लगभग 7.7 लाख करोड़ यानी 92 डॉलर के करीब है। ऐसा नहीं है कि उनकी ये सम्पत्ति और उनकी कमाई सिर्फ व्यवसाय से ही खड़ी है जी नही उनकी कमाई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, पोर्ट, मेल्ट्स तथा ऊर्जा के क्षेत्रों से आती है जिसकी बदौलत वो आज इंडिया के अमीर व्यक्ति हैं। अगर हम उनके कम्पनी की बात करें तो यहां उनके नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है।

आम आदमी के लिए है महीनों की कमाई

अब आप ही ये बताइए कि अगर किसी की सम्पति 92 डॉलर है तो उसका खर्चा क्या होगा वो अगर प्रतिदिन 1  लाख रुपए भी खर्च करता है तो समझले कि ये मात्र एक छोटे तिनके के बराबर है जो आएम आदमी शायद ही कठीन मेहनत करने के बाद कमायेगा। ऐसे में थोड़ा कठिन होता है ये सुनना की उसके रोज का खर्चा किसी आम आदमी के महीनों के कमाई से भी अधिक है।