आज के युग में अगर आप किसी से पूछते हैं कि आपका शौक क्या है??? तो आपको यह जवाब सुनने को मिलेगा कि हम किचन गार्डनिंग के काफी शौकीन है। इसीलिए हमने अपने किचन गार्डन में कई ऐसी सब्जियों को उगाया है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए पैदा बेहद लाभदायक है। ऐसे में अगर आप भी कीचन गार्डन के शौकीन है और यह चाहते हैं कि पत्तेदार सब्जियां अपने गार्डन में उगाए तो इसके लिए एनएससी के सीड्स आसानी से खरीद सकते हैं। बेहद कम मूल्य पर यह आपको मिल जाएगा। तो आईए जानते हैं इसके विषय में थोड़ा गहराई से…..

आसानी से खरीदे विदेशी पत्तेदार सब्जियों के बीज
इसके विषय में एनएससी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी शेयर किया है कि विदेशी पत्तेदार सब्जियों के बीज हमारे किचन गार्डन के लिए काफी उचित और शरीर के लिए लाभदायक होंगे। आप इन सब्जियों को बेहद आसानी से मात्र 165 रुपये में ही एनएससी के दुकान से खरीद सकते हैं। ये बीज के पैक आपको कॉम्बो के रूप में मिलेंगे जिनमे कई उपयोगी सीड्स शामिल है।किचन गार्डन होगा

सुशोभित और लाभदायक
अगर आप सीड्स के कॉम्बो पैक खरीदते हैं तो इसमें आपको kale, Pak, lemon basal,Parsely, celery तथा choi आदि शामिल है। अगर आप भी अपने किचन गार्डन को खूबसूरत बनाने के साथ स्वास्थ्य के ऊपर ज्यादा ध्यान देते हैं तो इन्हें NSC के स्टोर से घर लाकर गार्डन में अवश्य उगाए।