अक्सर हम सभी जब बाहर घूमने जाते हैं और वहां मौजद ट्रम, डबल डेकर बस आदि देखते हैं तो सोंचते है कि काष ये हमारे राज्यो में भी होता। लेकिन कुछ हद तक सपने सच होते तो कुछ हद तक नहीं। ऐसे में अब आ गया है आपके शहर पटना में डबल डेकर बस की सुविधा जो काफी सुविधाजनक है।

पर्यटन मंत्री द्वारा हुआ शुभारंभ
पटना जो कि काफी विकाशील राज्यों में से है और यहां हमेशा कुछ न कुछ अच्छे कार्य होते रहते हैं। ऐसे में हम आपको ये बता दें कि अब पटना में भी डबल डेकर बसों का शुभारंभ हो चुका है। जो दीघा से कंगनघाट तक का सफर तय करेगी। इस कार्य का शुभारंभ पर्यटन मंत्री राजू सिंह द्वारा जेपी गंगा पथ पर होगा।
बिहार में चला पहला डबल डेकर बस
जानकारी के मुताबिक ये डबल डेकर बस की सुविधा बिहार की पहली बस सुविधा है क्योंकि अब तक कोई डबल डेकर बस की सुविधा यहां नही हुआ है। वैसे तो ये डबल डेकर बस बिहार राज्य के पर्यटन विकास निगम के ऑफिस में बीते सोमवार को आ चुकी है लेकिन ये बुधवार की दोपहर 12.30 बजे दिघा से प्रारंभ होगी। ये पटना सिटी से कंगनघाट तक चलेगी।

सफल होने बाद और चलेंगी बसे
अगर ये डबल डेकर बस की सुविधा अच्छी रही और उम्मीद पर खरीद उतरी तो आगे और भी बसे चलेगी। इसमें मौजूद यात्री या पर्यटक यहां से बैठकर गुरुद्वारों, मंदिर मस्जिद आदि का आनन्द उठा सकते हैं। बिहार सरकार द्वारा किया गया ये पहल काफी रोमांचक हो और इसमें सफलता मिले ताकि यहां के लोग ऐसे सुविधाओं का आनन्द उठा सकें।