अगर हो चुका है सिम कार्ड गुम, तो करें विशेष तौर पर कुछ आवश्यक कार्य, नहीं होगा भारी नुकसान

अगर आपने कोई नया नम्बर वाला सिम लिया है या फिर आपका कोई नम्बर गम हो चुका है या फर किसी कारणवश उस सिम को बंद कर दिया गया है और आप बेफ्रिक हैं तो ये गलत बात है। क्योंकि अक्सर आपका पुराना नम्बर कुछ दिनों बाद ही अन्य किसी को अलॉट कर दिया जाता है और वह उस सिम को यूज करने लगता है। इस दौरान हमें ये परेशानी होती है कि हमारा पर्सनल डेटा लीक (Find lost sim card) हो जाता है या फिर कोई सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक या वाट्सएप्प का गलत उपयोग होने लगता है।

दूसरा कोई कर सकता है दुरुपयोग

क्या आप यह जानते हैं कि कोई भी टेलीकॉम कंपनी किसी भी सिम को लगभग तीन माह तक ही एक्टिवेट रखती है और जब आप उसका रिचार्ज या उपयोग नहीं करते हैं तो वह सिम किसी और उपयोगकर्ता को दे दी जाती है। उस दौरान अगर वह शख्स सही निकला तब तो ठीक है और अगर गलत निकला तो वह आपके नंबर का गलत दुरुपयोग करेगा। यानी वह ओटीपी रिकवरी की मदद से आपका व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, बैंक अकाउंट, फोन पे जैसे अकाउंट को अपने फोन में लॉगिन करके आपके साथ फ्रॉड कर सकता है।

ऐसे करें डेटा सिक्योर (Find lost sim card)

अगर आप अपने पुराने सिम को बंद कर रहे हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि यह नंबर हर जगह अपडेट हो जाए चाहे वह बैंक अकाउंट हो, यूपीआई ट्रांजैक्शन आईडी हो, अमेजॉन हो, पेटीएम हो, फ्लिपकार्ट हो या फिर कोई अन्य जगह। आप इस नए नंबर को जोड़ दें और फिर इसे बंद करवा ले। हर जगह लॉग आउट कर ले और नया लॉगिन कर लें। इस तरह आप अपनी निजी डेटा को सिक्योर करके रख सकते हैं और नया उपयोगकर्ता आपके साथ कोई फ्रॉड भी नहीं करेगा। आप अपने फोन का फैक्ट्री रिसेट भी कर सकते हैं।