अगर आप Apple आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी हाज़िर है। अक्सर हमारा फोन गुम हो जाता है जिस कारण हमें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। कभी कभार तो हमारे सारे डॉक्यूमेंट फोटोस वीडियो ऑडियोज कुछ प्राइवेट चीज और सबसे जरूरी चीज भी फोन में स्टोर होने के बावजूद जब फोन गुम हो जाए तो हम उसे एक्सेस नहीं कर पाते। वहीं अगर फोन में हम आईफोन यूजर है तो हमारे और भी परेशानी बढ़ जाते हैं क्योंकि एक नॉर्मल फोन की कीमत और आईफोन की कीमत में बहुत लंबा फर्क है। अगर हमारा आईफोन गुम हो जाए तो मानो हमारी सांस अटक जाती है। इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आईफोन ने अपने यूजर के लिए विशेष इन्तजाम किया है। (Find Lost Mobile Phone)
Apple यूजर के लिए खुशखबरी
आईफोन के नए वार्षिक मासिक प्लान काफी बेहतर तथा किफायती है जिसकी मदद से आपका फोन सिक्योर रहेगा और काफी उपयोगी भी होगा। Apple care+ में चोरी से रिलेटेड कोई भी जानकारी आपके साथ साझा की जाएगी अगर फोन चोरी हो गया तो यहां से सिक्योर रहेगा। अगर हम इसके मासिक प्लान की बात करें तो ये 799 रुपये से प्रारम्भ है जो अपने उपयोग के अनुसार चयन किया जा सकता है।
हो जाये निश्चिंत (Find Lost Mobile)
इस प्लान की बदौलत आप अपने फोन से जुड़ी सारी जानकारी अच्छी तरह जान पाएंगे और अगर फोन गुम भी हो गया तो डरने की बात नहीं है। हमारे पास ऐसे तो कई ऑप्शन होते हैं जिसकी मदद से हम अपना सिम या फोन बंद करवा दे जोलेकिन फिर भी हम संतुष्ट नहीं हो पाते और हमारे मन में यह लगता है कि कई हमारे साथ फ्रॉड ना हो जाए तो इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप एपल की मदद से अपने फोन को सिक्योर कर सकते हैं और अन्य लोगों को भी इसके विषय में बता सकते हैं।

