पहले के वक्त में लोग फल फूल सब्जियों तथा अन्य पौधों की बुवाई के लिए बगीचे का व्यवस्था करते थे। उनके पास जमीन नहीं होती थी तो जमीन लीज पर लेटे थे या जमीन खरीद कर उसमें पौधों की बुवाई करते थे लेकिन आज के दौर में किचन गार्डनिंग तथा टेरेंस गार्डनिंग अधिक प्रचलित हो रहा है। लोग अपने किचन गार्डन में खाने योग्य फल तथा सब्जियों की बुवाई स्वयं करते हैं और उसे कमाई भी कर लेते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से है और यह चाहते हैं कि आप स्वयं अपने घर पर बिना जमीन के खेती करें तो आसानी से कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको यह जानकारी देंगे कि आप बिना बगीचे के अपने छत पर कैसे कटहल की पेड़ की बुवाई कर सकते हैं और उसकी रखरखाव के बाद उससे फल प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे लगाएं छत पर कटहल का पेड़
कटहल का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है क्योंकि इसे शाकाहारी लोग नॉनवेज के तौर पर मानते हैं आप इसका फल सब्जी कबाब आदि बनाकर खा सकते हैं। यह स्वाद के साथ-साथ हमारे शरीर के लिए विटामिन मिनरल्स तथा प्रोटीन भी देता है। कटहल का पौधा पहले तो गांव में ही देखने को मिलता था परंतु अब शहरों में भी लोग इसके पौधे अपने छत पर लगा रहे हैं ताकि वे कटहल के स्वाद का आनंद ले। कटहल का पौधा लगाने से पूर्व आपको मिट्टी को अच्छी तरह तैयार करनी है और फिर एक बड़ा सा गमला या कोई भी कंटेनर लेना है जिसकी लंबाई लगभग 20 से 40 इंच के करीब हो क्योंकि इसकी जड़े अधिक फैलती है
रखें ध्यान
अब उस मिट्टी में आप उर्वरक भी मिला ले और फिर इसे ड्रम में भर लें। जलनिकासी के लिए आप छिद्र बनाए ताकि बरसात के दिनों मे इसमें पानी इकट्ठा ना हो और जड़ें सड़ ना जाए फिर आप नर्सरी से पौधे लाकर इसे ड्रम में लगा सकते हैं आप चाहे तो बीज द्वारा भी इसका पौधा तैयार कर सकते हैं। लेकिन बीज द्वारा लगाए गए पौधे को तैयार होने में थोड़ा वक्त लगता है वहीं अगर आप नर्सरी के पौधे लाते हैं तो इससे जल्द ही फल मिलेंगे।
होगा पौधा जल्द तैयार
पौधे की बुवाई के बाद आपको इसका ध्यान रखना है समय-समय पर इसकी कटाई छटाई करनी है उर्वरक देना है नीम के तेल आदि कीटनाशक का छिड़काव करना है। आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है कि जहां यह पौधा लगा हो वहां धूप अच्छी खासी आती हो क्योंकि यह पौधा धूप से ही अधिक खिलता है। इस पौधे को तैयार होने में लगभग 2 से 3 वर्ष का समय लग जाएगा प्रारंभिक दौर में ये आपको छोटा फल देगा परंतु जब पौधा थोड़ा पुराना हो जाएगा तो आप इसे बड़े फल प्राप्त कर सकते हैं।