ई-वाहन हेतु चार्जिंग प्वाइंट निर्मित कम्पनी का फैसला, शेयर में हुई बढ़ोतरी

आये दिन हम ई-वाहनों के किस्से कहानियां पढ़ते या सुनते रहते हैं लेकिन क्या आपको है अंदाजा है कि इन ई वाहनों के चार्जिंग प्वाइंट के लिए कम्पनियों को कितनी कम्पनियों के दौरा करना पड़ता होगा या फिर किन कम्पनियों के सहयोग से चार्जिंग प्वाइंट बनते होंगे। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही ई-वाहनों के चार्जिंग प्वाइंट वाली कम्पनी से जुड़े कुछ जानकारी साझा करेंगे।


सर्वोटेक रिन्यूएबल्स कम्पनी जो ई वाहनों के लिए चार्जर बनाती है उसने एक ऐसा एलान किया है जिससे सभी काफी चौक गए हैं। कम्पनी के इस फैसले से शेयर मार्केट पर असर पड़ा है। जिस कारण शेयर में 1.3 फिसफी बढ़ोतरी होकर 123 रुपये के करीब बन्द हुआ है। दरअसल कम्पनी द्वारा एक ज्वाइंट वेंचर को साइन किया गया है ये वेंचर BEKEM इंफ्रा प्रोजेक्ट के साथ हुआ है।


ज्वाइंट वेंचर से लाभ


इस वेंचर का उद्देश्य ये है कि तकनीक विकसित हो, नए प्रोजेक्ट तथा निवेश आदि में भी लाभ मिले। ये नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य होगा। इस कार्य द्वारा कम्पनी का व्यवसाय भी फले-फूलेगा। इन दोनों कम्पनी द्वारा किया गया कार्य बेहद होगा या नॉर्मल रहेगा ये इनके मेहनत के ऊपर डिपेंड करता है क्योंकि ज्वाइंट वेंचर तकलीफ के क्षेत्र में अच्छी भूमिका अदा करेगा।


शेयर में हुई बढ़ोतरी


अगर हम सर्वोटेक रिन्यूएबल्स कम्पनी की बात करें तो ये एक पावर सिस्टम लिमिटेड कम्पनी है जो ऊर्जा समाधानों के प्रति जागरूक है। ये परमानेंट तथा नई चीज़ों के निर्माण क्षेत्र में भी कार्यरत है। कम्पनी के इस फैसले से शेयर में थोड़ी बढ़ोतरी भी हुई है। हलांकि ये फैसला सकारात्मक सिद्ध हुआ है।

error: Content is protected !!