आजकल हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है आप चाहे वह कोई चीज़ हो या किसी का निजी डॉक्यूमेंट हो या फिर कोई आवश्यक समान ही क्यों ना हो। ऐसे में भारत सरकार ने पासपोर्ट (E Passport India) को लेकर बदलाव करते हुए यह जानकारी दिया है कि पासपोर्ट को भी ई-पासपोर्ट के तौर पर उपयोग किया जाएगा जो सुविधाजनक होने के साथ-साथ सुरक्षित भी होगा। चलिए जानते हैं थोड़ा अधिक और गहराई से….

ई-पासपोर्ट का हुआ शुभारंभ (E Passport India)
अब हमारा ट्रैवल डॉक्यूमेंट भी मॉडर्न होगा यानी इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक तौर पर किया जाएगा। सरकार द्वारा अब ई-पासपोर्ट का शुभारंभ हो चुका है जिस कारण हमारा पासपोर्ट सुरक्षित मजबूत तथा इमीग्रेशन प्रक्रिया के लिए भी लाभप्रद होगा। वैसे तो ई-पासपोर्ट भी ट्रेडिशनल पासपोर्ट के जैसे ही होते हैं लेकिन इसमें चिप लग होता है जिस कारण यह डाटा को सुरक्षित तौर पर संरक्षित रखने हैं ऐसे में आपके साथ कोई धोखाधड़ी भी नहीं होगा और ना ही आपका पासपोर्ट नकली या फिर जाल बन पाएगा।
यहां होगा पासपोर्ट अप्लाई (E Passport Services)
कोई भी व्यक्ति ई-पासपोर्ट बनवा सकता है जो रेगुलर पासपोर्ट बनावत हो। वैसे तो यह पूरे देश में अभी लागू नहीं हुआ है लेकिन आने वाले वक्त में हो जाएगा। अगर आप पासपोर्ट अप्लाई करवाना चाहते हैं तो इसके लिए पासपोर्ट धारा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाना होगा यहीं से आपका ई-पासपोर्ट अप्लाई किया जाएगा। अगर आप ई-पासपोर्ट अप्लाई करवाना चाहते हैं तो इससे पूर्व यह अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर ले कि आपके यहां पासपोर्ट कहां अप्लाई किया जा रहा है कहां नहीं वरना आप भाग दौड़ में पर सकते हैं।
नकल से होंगे सावधान
हम सब ने अक्सर देखा है कि किस तरह पासपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट पर चेकिंग चलती रहती है ऐसे में अगर आप ई- पासपोर्ट का उपयोग करते हैं तो इमीग्रेशन प्रक्रिया तेजी से होगी और आप लंबी कतार से मुक्त हो जाएंगे। ई-पासपोर्ट का उद्देश्य यही है कि यह सुरक्षित होने के साथ-साथ मजबूत भी है क्योंकि इससे आपका कोई डेट ना ही चोरी करेगा और ना ही नकल करेगा।

